ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरECIL Recruitment 2019: कई पदों पर निकली 2100 वैकेंसी, जानें योग्यता व आवेदन से जुड़ी खास बातें

ECIL Recruitment 2019: कई पदों पर निकली 2100 वैकेंसी, जानें योग्यता व आवेदन से जुड़ी खास बातें

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणी के कुल 2100 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर कंसल्टेंट ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के पद शामिल हैं। ये सभी...

ECIL Recruitment 2019: कई पदों पर निकली 2100 वैकेंसी, जानें योग्यता व आवेदन से जुड़ी खास बातें
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 29 Dec 2018 09:26 AM
ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणी के कुल 2100 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, जूनियर कंसल्टेंट ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां विभिन्न क्षेत्रों के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 1470
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग/मेकेनिकल इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 1988 के बाद हुआ हो। 
वेतन : 19,188 रुपये। 

ESIC, राजस्थान में 121 पदों पर भर्ती, 21 जनवरी तक करें आवेदन


जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 315
योग्यता :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/मेकेनिकल इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
वेतन : 17,654 रुपये। 

जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 315
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक/ मेकेनिक/आर एंड टीवी/इलेक्ट्रिकल/फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई का डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
वेतन : 16,042 रुपये। 
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : उम्मीदवार का जन्म 31 दिसंबर 1993 के बाद हुआ हो। 

जोन के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण : 
हैदराबाद, कुल पद : 650

(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 455 (अनारक्षित-231)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 97 (अनारक्षित-50)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 98 (अनारक्षित-51) 
यहां होगा प्रमाण पत्र सत्यापन : इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नालंदा कॉम्प्लैक्स, सीएलडीसी,टीआईएफआर रोड, हैदराबाद-500062
यहां करें संपर्क : 
फोन : 040-27186454/27182279

HSSC Recruitment: 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 5 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली, कुल पद : 550
(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 385 (अनारक्षित-197)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 82 (अनारक्षित-42)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 83 (अनारक्षित-43) 
यहां होगा प्रमाण पत्र सत्यापन : ईसीआईएल जोनल ऑफिस, बी-1,बी-2 एंड बी-7, डीडीए लोकल शॉपिंग सेंटर, ए-ब्लॉक रिंग रोड नारायना, नई दिल्ली-110028
यहां करें संपर्क : 
फोन : 011-25774645/25774641

बैंगलुरु, कुल पद : 225
(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 157 (अनारक्षित-81)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 34 (अनारक्षित-18)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 34 (अनारक्षित-18) 
यहां होगा प्रमाण पत्र सत्यापन : ईसीआईएल जोनल ऑफिस, 1/1, जीवन शैंपिग कॉम्प्लैक्स, सेकेंड फ्लोर, एलआईसी बिल्डिंग, सेकेंड मैन, मल्लेश्वरम, बैंगलुरु-560003
यहां करें संपर्क : 
फोन : 080-23460110

ISRO Recruitment 2019: ग्रेजुएट के 18 पदों पर होगी भर्ती, वेतनमान 50 हजार से ज्यादा

मुंबई, कुल पद : 25
(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 18 (अनारक्षित-11)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 05 (अनारक्षित-04)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 02 (अनारक्षित) 
यहां होगा प्रमाण पत्र सत्यापन : ईसीआईएल जोनल ऑफिस, 1207,वीर सावरकर मार्ग, दादर (प्रभादेवी), मुंबई-400028
यहां करें संपर्क : 
फोन : 022-24302664/24223443

कोलकाता, कुल पद : 650
(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, पद : 455 (अनारक्षित-231)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-I), पद : 97 (अनारक्षित-50)  
जूनियर कंसल्टेंट-फील्ड ऑपरेशन (ग्रेड-II), पद : 98 (अनारक्षित-51) 
यहां होगा प्रमाण पत्र सत्यापन : ईसीआईएल जोनल ऑफिस, एपीजे हाउस, फोर्थ एंड सेकेंड फ्लोर, 15-पार्क स्ट्रीट, कोलकाता-700016
यहां करें संपर्क : 
फोन : 033-22170028/22172696

जरूरी सूचनाएं : 
- आयु सीमा में छूट का लाभ केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा। 
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 
- चयनित उम्मीदवारों को चयन के सात दिनों के अंदर ज्वाइनिंग देनी होगी। 
- ज्वाइनिंग के समय उम्मीदवारों को पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (पीवीसी) सब्मिट करना होगा। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 
- इसके अलावा इसका भुगतान ऑफलाइन मोड से भी एसबीआई बैंक ब्रांच में किया जा सकेगा। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
- चयनित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
- संबंधित क्षेत्र में कम से कम छह माह का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (www.ecil.co.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिए गए करियर सेक्शन में ई-रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर क्लिक हियर टू अप्लाई फॉर वेरियस कॉन्ट्रैक्ट पोजिशंस (जेटीओ, जूनि.कंसल्टेंट), अगेंस्ट एडवर्टाइजमेंट नंबर 50/2018 लिंक दिखेगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर दिए गए डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर निर्धारित साइज के अनुसार ही अपलोड करें। 
- इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने से पूर्व उसमें दर्ज की गई जानकारियों को एक बार जांच लें और जो भी बदलाव करने हैं, तो कर लें। 
- एक बार सब्मिट होने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 05 जनवरी 2019 

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.ecil.co.in
ई-मेल : hrrect@ecil.co.in] pgrect@ecil.co.in
फोन : 040-27182222, 27182394

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें