ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरDU Recruitment 2023: लेडी इरविन कॉलेज में 36 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

DU Recruitment 2023: लेडी इरविन कॉलेज में 36 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज ने 36 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा कराने की

DU Recruitment 2023: लेडी इरविन कॉलेज में 36 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी इरविन कॉलेज ने 36 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 है। डीयू के इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट dunt.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों का ब्योरा:
डीयू के इस भर्ती अभियान में कुल 36 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें लाइब्रेरियन, प्रशासनिक ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, सीनियर असिस्टैंट, असिस्टैंट और टेक्निकल असिस्टैंट के पद हैं। इनके साथ ही 5 रिक्तियां लाइब्रेरी अटेंडैंट और 16 रिक्तियां लैबोरेटरी अटेंडैंट पदों के लिए हैं।

आवेदन शुल्क :
डीयू लेडी इरविन कॉलेज की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए देने होंगे जबकि अन्य आरक्षित वर्ग को 500 रुपए देने होंगे। महिलाओं व दिव्यांगों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Direct link to apply

दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती में ऐसे स्टेप-बाई-स्टेप करें आवेदन:
डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट dunt.uod.ac.in पर जाएं।
अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।