ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDU NCWEB Admission 2022: आज है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, पढ़ें डिटेल्स

DU NCWEB Admission 2022: आज है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, पढ़ें डिटेल्स

DU NCWEB Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 25 सितंबर को बंद कर देगा। योग्य उम्मीदवार ncwebadmissio

DU NCWEB Admission 2022: आज है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, पढ़ें डिटेल्स
Priyanka Sharmaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 25 Sep 2022 03:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

DU NCWEB Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 25 सितंबर को बंद कर देगा। योग्य उम्मीदवार ncwebadmission.uod.ac.in या entry.uod.ac.in/?NCWEB पर आवेदन कर सकते हैं।

DU NCWEB प्रवेश की सूचना बुलेटिन ncwebadmission.uod.ac.in या entry.uod.ac.in/?NCWEB पर होस्ट की जाती है।

- डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक

बता दें, DU NCWEB प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून से शुरू हुई थी। पहले, आवेदन की समय सीमा 10 सितंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया था।

NCWEB राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की महिला उम्मीदवारों के लिए है जहां छात्राएं नियमित कक्षाओं में उपस्थित हुए बिना परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

कक्षाएं शनिवार या रविवार को और दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अवकाश के दौरान आयोजित की जाती हैं। इस बीच, सीयूईटी स्कोर के आधार पर डीयू यूजी प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया entry.uod.ac.in पर चल रही है।

बता दें, NCWEB के लिए डीयू के 26 कॉलेजों में स्टडी सेंटर बनाया गया है। जिसका दिल्ली का निवास प्रमाणपत्र है वह एनसीवेब में आवेदन कर सकता है। इसके तहत केवल छात्राओं का दाखिला लिया जाता है।

DU NCWEB Admission process 2022: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ncwebadmission.uod.ac.in और ncweb.du.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- अपनी पसंद के कार्यक्रम के अनुसार आवेदन लिंक चुनें यानी यूजी प्रवेश पोर्टल / पीजी प्रवेश पोर्टल।

स्टेप 3- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 4-  अब "Registered User Login" पर रजिस्ट्रेशन ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म ओपन कर लीजिए।

स्टेप 5- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें।

स्टेप 6- मांगी गई जानकारी को भरें।

स्टेप 1- अब आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।

स्टेप 7- आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

डीयू के इन 26 कॉलेजों में होंगे दाखिले

● महाराजा अग्रसेन

● विवेकानंद कॉलेज

● अंबेडकर कॉलेज

● लक्ष्मीबाई कॉलेज

● सत्यवती कॉलेज

● राजधानी कॉलेज

● श्यामा प्रसाद मुखर्जी

● कालिंदी कॉलेज

● भारती कॉलेज

● मैत्रेयी कॉलेज

● गार्गी कॉलेज

● अरबिंदो कॉलेज

● मोतीलाल नेहरू

● आर्यभट्ट कॉलेज

● रामानुजन कॉलेज

● पीजीडीएवी कॉलेज

● जानकी देवी

● भगिनी निवेदिता

● अदिति कॉलेज

● हंसराज कॉलेज

● मिरांडा हाउस

● जीजस एंड मेरी

● दीनदयाल उपाध्याय

● केशव महाविद्यालय

● गुरु गोविंद सिंह

● कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज

 

Virtual Counsellor