ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियर DU Admission: DU अनुमानित रैंक जारी, 16 अगस्त से UG के दाखिले शुरू

DU Admission: DU अनुमानित रैंक जारी, 16 अगस्त से UG के दाखिले शुरू

DU Admission: DU ने रविवार शाम पांच बजे अनुमानित रैंक जारी कर दी है। विद्यार्थी इसे अपने डैशबोर्ड पर देख सकेंगे। वहीं, डीयू 16 अगस्त से स्नातक के दाखिले शुरू करेगा। दाखिले संबंधी जानकारी के लिए अभ

 DU Admission: DU अनुमानित रैंक जारी,  16 अगस्त से UG के दाखिले शुरू
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 08:44 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय ने रविवार शाम पांच बजे अनुमानित रैंक जारी कर दी है। विद्यार्थी इसे अपने डैशबोर्ड पर देख सकेंगे। वहीं, डीयू 16 अगस्त से स्नातक के दाखिले शुरू करेगा। दाखिले संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट पर ttp//admission.uod.ac.in और http//admission.uod.ac.in की मदद ले सकते हैं। वहीं, डीयू ने यूट्यूब लिंक www.youtube. com/@UnivofDelhi भी जारी किया है।

अनुमानित रैंक के जरिए छात्र जान सकेंगे कि संबंधित विषय में उससे अधिक कितने विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिनकी मेरिट उससे अधिक है। इसके अलावा कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत पहले राउंड के दाखिले 16 से शुरू होंगे। वहीं, 25 अगस्त से दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत होगी। विश्वविद्यालय ने कहा कि यदि सीट खाली होती है तो अतिरिक्त राउंड की भी घोषणा की जाएगी।

छात्रों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क, चैट-बॉट और ईमेल सुविधा दी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंडरग्रेजुएट सूचना बुलेटिन-2024, सीएसएएस-2024 नियम, और विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखें।

पहला चरण

● दाखिला सूची 16 अगस्त से शाम पांच बजे से जारी होगी

● सीट स्वीकार करने और सत्यापन 16 से 20 अगस्त के बीच होगा

● पहली काउंसलिंग के तहत फीस भुगतान 21 अगस्त तक होगा

● 22 अगस्त को खाली सीटों का ब्योरा जारी होगा

● 25 अगस्त शाम पांच बजे से 27 अगस्त शाम पांच बजे तक दाखिला ले सकते हैं

● 25 अगस्त से 29 तक कॉलेज की ओर से प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा

● 30 अगस्त तक अभ्यर्थी फीस जमा कर सकते हैं

ईपीयू में दो प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 14 अगस्त को
आईपीयू में दो प्रोग्राम की ऑफलाइन काउंसलिंग 14 अगस्त को होगी। पीजीडी (फायर एंड लाइफ सेफ्टी ऑडिट) और एमबीए (फायर एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी) वीकेंड प्रोग्रामों में दाखिले के लिए द्वारका कैंपस में यह आयोजित की जाएगी। शार्टलिस्ट आवेदकों की सूची यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट पर नोटिस के साथ संलग्न कर दी गई है।

शार्टलिस्ट आवेदकों को कुलसचिव के पक्ष में जारी बैंक ड्राफ्ट, एडमशीन वेरिफिकेशन फार्म, डिग्री या मार्क्सशीट, प्रोफेशनल सर्टिफिकेट आदि के साथ आना होगा। दस्तावेज के सत्यापन के बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पीजीडी में 50 और एमबीए में 30 सीटें उपलब्ध हैं। ये दोनों प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फायर एंड इंडस्ट्रीयल सेफ्टी में उपलब्ध हैं। इस स्कूल के प्रमुख प्रो. गगनदीप शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसे देखते हुए इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग बढ़ रही है।

Virtual Counsellor