DU Admission 2024: CSAS फेज 1 के लिए करेक्शन विंडों ओपन, 4 अगस्त है आखिरी तारीख
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए एडिट विंडों को ओपन कर दिया है। एडिट करने के लिए छात्रों को ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा एडिट विंडों 4 अगस्त तक ही
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए विंडों को ओपन कर दिया है। छात्रों को अपनी CSAS एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा। अगर आप ने भी डीयू में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई किया है और आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई जानकारी एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4 अगस्त, 2024 तक का ही समय दिया गया है।
छात्रों को बता दें कि CSAS UG 2024 को तीन फेज में बांटा गया है-
1. फेज- 1 दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई करना
2. फेज-2 अपने पसंद के प्रोग्राम और कॉलेज को चुनना
3. फेज – 3 सीट एलोकेशन और एडमिशन
अगर आप ने CSAS फेज 1 के लिए अप्लाई कर दिया है और आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म में ईसीए (ECA) और स्पोर्ट्स कोटा को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 100 रुपये की फीस देनी होगी। आप को बता दें कि हर एक कोटा को जोड़ने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी। इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को यह भी कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपने कक्षा 12वीं के अंकों की जानकारी भी भर क्योंकि इसका उपयोग यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रक्रिया में करेगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी की लगभग 70 हजार से ज्यादा सीटें हैं इन सभी सीटों पर अब एडमिशन CUET-UG स्कोरकार्ड के आधार पर दिया जाएगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने 69 कॉलेजों में कुल 79 प्रोग्राम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कराती है। दिल्ली यूनिवर्सिटी विभिन्न सारे विषयों में छात्रों को ग्रेजुएशन कराती है। आपको बता दें कि यदि आप डीयू फेज 1 में एडमिशन लेने के योग्य है तो आपको अपनी योग्यता और कटऑफ के अनुसार कॉलेज में अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा। सबसे जरूरी बात यह है कि आपको अपना एडमिशन दिए गए समय सीमा के अंदर ही कराना होगा, अगर आप समय निकलने के बाद एडमिशन के लिए जाएंगे, तो आपका एडमिशन नहीं होगा।