ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरडीयू ने शिक्षकों कर्मचारियों के लिए फिर जारी किया निर्देश

डीयू ने शिक्षकों कर्मचारियों के लिए फिर जारी किया निर्देश

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक निर्देश जारी कर अगले 3 मई तक डीयू बंद करने का फैसला किया है। हालांकि कार्यालय खुले रहेंगे और पूर्व निर्धारित बैठकें होंगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीयू के वरिष्ठ...

डीयू ने शिक्षकों कर्मचारियों के लिए फिर जारी किया निर्देश
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 07:39 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक निर्देश जारी कर अगले 3 मई तक डीयू बंद करने का फैसला किया है। हालांकि कार्यालय खुले रहेंगे और पूर्व निर्धारित बैठकें होंगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डीयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीडीएमए के निर्देशों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया है। स्थिति की समीक्षा के बाद दोबारा खोला जाएगा। डीयू ने स्पष्ट किया परिसर में किसी तरह का सार्वजनिक व्यवहार नहीं होगा। 

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार डीडीएमए के निर्देश को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि इस बीच कार्यालय खुले रहेंगे। सेलेक्शन कमेटी की बैठकें भी पूर्व निर्धारित होंगी। पूर्व की भांति ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। 
कर्मचारियों को पूर्व निर्धारित व्यवस्था जिसमें घर से भी काम करना शामिल है उसके अनुसार कार्य करने को कहा गया है। इसके अलावा आवश्कता पड़ने पर विश्वविद्यालय भी बुलाया जा सकता है। डीयू ने अपने सभी कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने को कहा है। 
ज्ञात हो कि डीयू के कॉलेजों व विभागों में बड़ी संख्या शिक्षक कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। कई शिक्षकों का निधन भी हो चुका है। डीयू ने अपने स्तर पर वैक्सिनेशन कराने से लेकर अन्य तमाम व्यवस्थाएं की हैं। विभागों में जहां मामले आए हैं वहां सेनेटाइजेशन भी किया गया है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें