Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admissions 2024 DU will release rank on 9 august after admission process

DU Admissions 2024: आवेदन प्रक्रिया के बाद डीयू नौ को रैंक जारी करेगा, यह है टाई ब्रेकिंग रूल

DU Admissions 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम के दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद नौ अगस्त को एक अनुमानित मेरिट रैंक जारी करेगा। इसके तहत छात्रों को यह पता चल जाएगा कि

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, ​​​​​​​नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 04:06 AM
share Share

दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम के दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद नौ अगस्त को एक अनुमानित मेरिट रैंक जारी करेगा। इसके तहत छात्रों को यह पता चल जाएगा कि वह जिस विषय में दाखिला लेना चाहता है, उसमें और कितने छात्रों ने आवेदन किया है।

डीयू ने बताया कि कॉमन सीट अलोकेशन छात्र की मेरिट और प्राथमिकता के आधार पर होगा। छात्रों ने जो प्राथमिकता भरी है, उसी के आधार पर दाखिला होगा। डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्र अपनी प्राथमिकता को महत्व दें, अंक को महत्व न दें। अधिक से अधिक कॉलेज और मनपसंद कोर्स का चयन करें, क्योंकि यह किसी को नहीं पता कि किस कॉलेज में किस कोर्स में कितने छात्रों ने आवेदन किया है। डीयू में विषय और कॉलेज को चुनने की अंतिम तिथि सात अगस्त तक थी, लेकिन इसे दो दिन के लिए बढ़ाया जाएगा।

आवेदन फार्म भरने में जल्दीबाजी न करें डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने कहा है कि कोर्स और कॉलेज का चयन करने में छात्रों को सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि उनके आवेदन में गलती हुई तो उनका दाखिला रद्द होने की संभावना है। जब विषयों की मैपिंग अभ्यर्थी करता है तो इसका ध्यान दें कि सीयूईटी के जनरल टेस्ट की मैपिंग नहीं हो सकती है, इसलिए उन विषयों का ही चयन करें जो 12वीं में पढ़े हैं।

समान अंक होने पर टाई ब्रेकिंग से होगा दाखिला दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि समान अंक होंगे तो टाई ब्रेकिंग के जरिए फैसला होगा। डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पर्सेंटाइल में सीयूईटी का अंक नहीं दिया है, इसलिए एक विषय में बड़ी संख्या में छात्रों के अंक समान होंगे। ऐसे में इस बार अधिक संख्या में टाई ब्रेकर के जरिए दाखिला होने की उम्मीद है।

यह है टाई ब्रेकिंग के नियम

अगर दो या अधिक छात्रों के अंक बराबर होते हैं और सीटें सीमित होती हैं तो इस नियम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके तहत अगर दो छात्रों के अंक समान हैं तो उनके 12वीं के अंक देखे जाते हैं और उसको प्राथमिकता दी जाती है। इसके अलावा अगर अकादमिक अंक भी समान हैं तो उम्र के आधार पर चयन किया जा सकता है। जिनकी उम्र अधिक होती है, उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है। सीयूईटी (यूजी)-2024 के तहत प्रवेश प्रक्रिया में टाई ब्रेकिंग नियमों को लेकर डीयू ने अपनी वेबसाइट पर स्पष्ट जानकारी साझा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें