ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDU Admissions 2020 : डीयू ईसीए में नाम आने पर रद्द करा सकते हैं पहली कटऑफ का दाखिला

DU Admissions 2020 : डीयू ईसीए में नाम आने पर रद्द करा सकते हैं पहली कटऑफ का दाखिला

डीयू में ऑनलाइन दाखिला को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं। इसमें से कुछ सवालों के जवाब दिया है दाखिला शाखा के सदस्य डॉ. सुमन कुमार ने- सवाल- मैं अंग्रेजी ऑनर्स करना चाहती हूं। क्या मैं बेस्ट ऑफ...

DU Admissions 2020 : डीयू ईसीए में नाम आने पर रद्द करा सकते हैं पहली कटऑफ का दाखिला
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

डीयू में ऑनलाइन दाखिला को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल हैं। इसमें से कुछ सवालों के जवाब दिया है दाखिला शाखा के सदस्य डॉ. सुमन कुमार ने-

सवाल- मैं अंग्रेजी ऑनर्स करना चाहती हूं। क्या मैं बेस्ट ऑफ फोर में हिंदी को जोड़ सकती हूं? 
- जिज्ञासा 
जवाब- यदि आप अंग्रेजी ऑनर्स से स्नातक करना चाहती हैं तो हिंदी को अपने बेस्ट ऑफ फोर में नहीं जोड़ सकती हैं। 

सवाल- पहली कटऑफ के दाखिला के बाद यदि मेरा नाम ईसीए (एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज) की सूची में आता है तो क्या मैं पहली कटऑफ का दाखिला रद कराकर किसी बेहतर कॉलेज में दाखिला ले सकता हूं? 
- पुनीत
जवाब- यदि ईसीए की सूची में आपका नाम आता है तो आप पूर्व का दाखिला रद कराकर ईसीए के अनुसार दाखिला ले सकते हैं। 

सवाल- क्या मैं अपने बेस्ट ऑफ फोर में फिजिकल एजुकेशन के अंक जोड़ सकता हूं? यदि हां तो क्या 2.5 फीसदी अंक उसमें से काटा तो नहीं जाएगा?
- प्रांजल
जवाब- आप बेस्ट ऑफ फोर में फिजिकल एजुकेशन जोड़ सकते हैं लेकिन इसके लिए 2.5 फीसदी अंक काटा जाएगा। 

सवाल- ईसीए की सूची कब जारी होगी?
- मयंक
जवाब- अभी इसकी तिथि निश्चित जारी नहीं हुई है। कमेटी इस पर काम कर रही है।

सवाल- हॉस्टल में दाखिला की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
- सिमरन
जवाब- अलग-अलग कॉलेजों में दाखिले को लेकर अलग-अलग प्रक्रिया है। ऐसे में आप जिस कॉलेज में दाखिला लें वहां इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकती हैं। 

सवाल- नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड की कटऑफ कब आएगी? 
- मीनाक्षी
जवाब- स्नातक में रेगुलर की तीसरी कटऑफ के साथ एनसीवेब की पहली कटऑफ जारी होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें