ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDU admission- डीयू ने सोशल मीडिया पर Fake message से सावधान रहने को चेताया

DU admission- डीयू ने सोशल मीडिया पर Fake message से सावधान रहने को चेताया

दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने एक नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को फर्जी मेल से सावधान रहने के लिए चेताया। यह मेल डीयू दाखिला संबंधी जानकारी के लिए भेजा जाता है। डीयू ने कहा कि प्रवेश के संबंध मे

DU admission- डीयू ने सोशल मीडिया पर Fake message से सावधान रहने को चेताया
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीTue, 09 Aug 2022 10:44 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने एक नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों को फर्जी मेल से सावधान रहने के लिए चेताया। यह मेल डीयू दाखिला संबंधी जानकारी के लिए भेजा जाता है। डीयू ने कहा कि प्रवेश के संबंध में नकली ईमेल और सूचनाओं से छात्र सावधान रहें। विश्वविद्यालय के संज्ञान में आया है कि डीयूईटी के संबंध में कुछ भ्रामक सूचनाएं सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जा रही हैं। उम्मीदवारों के साथ पत्राचार करने के लिए ईमेल का भी उपयोग किया जा रहा है, जैसे Universtydelhiduet@gmail.com, Univduet2022@rediffmail.com आदि। डीयू ने सभी संबंधितों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और केवल डीयू की वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं पर ही भरोसा करें। डीयू ने आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर आने वाली सभी सूचनाओं को प्रामाणिक माना है। 
दिल्ली विश्वविद्यालय के अन्य प्लेटफॉर्म
दिल्ली विश्वविद्यालय: www.du.ac.in
प्रवेश वेबसाइट: www.admission.uod.ac.in
फेसबुक: fb.com/UniversityofDelhi
ट्विटर: twitter.com/UnivofDelhi

Virtual Counsellor