ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDU Admission 2021: डीयू की चौथी कटऑफ में अभी कई विषयों में एडमिशन के मौके

DU Admission 2021: डीयू की चौथी कटऑफ में अभी कई विषयों में एडमिशन के मौके

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार की शाम चौथी कटऑफ जारी कर दी। हालांकि कॉलेजों ने चौथी कटऑफ में भी बेहद कम कटौती की है। कई कॉलेजों ने कटऑफ में .25 फीसद से लेकर 1 फीसद तक की कमी की हैं। हालांकि भाषा के...

DU Admission 2021: डीयू की चौथी कटऑफ में अभी कई विषयों में एडमिशन के मौके
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीSat, 30 Oct 2021 11:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शनिवार की शाम चौथी कटऑफ जारी कर दी। हालांकि कॉलेजों ने चौथी कटऑफ में भी बेहद कम कटौती की है। कई कॉलेजों ने कटऑफ में .25 फीसद से लेकर 1 फीसद तक की कमी की हैं। हालांकि भाषा के विषयों में कटऑफ में कमी आई है। कई कॉलेजों ने कुछ विषयों में तीसरी या स्पेशल के बराबर ही चौथी कटऑफ रखी है।

इस कटऑफ के तहत भी छात्रों के समक्ष अभी कई विषयों में दाखिले के लिए मौके हैं। हालांकि नार्थ कैंपस के कॉलेजों में प्रमुख विषयों में सामान्य, ओबीसी वर्ग में अधिकांश विषयों में सीटें भर चुकी हैं और कॉलेजों ने दाखिला बंद कर दिया है। हिंदू कॉलेज में में फिलासफी ऑनर्स व बीएससी प्रोग्राम फिजिकल साइंस विथ इलेक्ट्रानिक्स के अलावा सभी कोर्स में सीटें भर गई हैं। श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में सामान्य वर्ग की सीटें दोनों विषयों में भर गई हैं हालांकि ओबीसी वर्ग में सीटें खाली हैं। कॉलेज प्रिंसिपलों का कहना है कि उन्होंने कटऑफ में इसलिए भी मामूली कमी की है क्योंकि विषयों में छात्रों की संख्या बढ़ जाएगी। कई विषय ऐसे हैं जिसमें सामान्य वर्ग में 2 या 3 सीटें खाली हैं लेकिन उसे खाली नहीं छोड़ सकते हैं इसलिए फिर से कटऑफ जारी की गई है। आर्ट्स एंड कॉमर्स, साइंस और बीए प्रोग्राम चौथी की लिस्ट नीचे दिए गए लिंक पर देखे जा सकते हैं- 

DU 4th Cut-Off List 2021

डीयू नार्थ कैंपस में प्रमुख कॉलेजों में खाली सीटें

सामान्य वर्ग में इन कॉलेजों में खाली हैं सीटें
हंसराज-

विषय--- कटऑफ
इकोनोमिक ऑनर्स--97.75

हिस्ट्री ऑनर्स--98.00
बीकाम ऑनर्स--98.50

बीएससी केमेस्ट्री--96
बीएससी इलेक्ट्रानिक्स--96

फिजिक्स ऑनर्स--98.33
बीएससी जुलॉजी--96.66

बीएससी फिजिकल साइंस विथ कंप्यूटर साइंस--97
हिंदू कॉलेज--
फिलॉसफी--97.50

बीएससी प्रोग्राम फिजिकल साइंस विथ इलेक्ट्रानिक्स--95.66
किरोड़ी मल कॉलेज
इकोनोमिक्स ऑनर्स- 98.50

इंग्लिश ऑनर्स--97.50
हिस्ट्री ऑनर्स--97.75

बीकाम ऑनर्स--98.25
स्टैटिस्टिक्स - 97.55

केमेस्ट्री--96
फिजिक्स--97.33

जुलॉजी--95.66
बीए प्रोग्राम लाइफ साइंस--94.66


मिरांडा हाउस

बीए इकोनोमिक्स ऑनर्स--98.75
हिस्ट्री ऑनर्स--99

फिलॉसफी ऑनर्स--96.75
सोशियोलॉजी ऑनर्स--98


रामजस कॉलेज

इकोनोमिक्स ऑनर्स--98.50
इंग्लिश ऑनर्स--97.25

हिंदी ऑनर्स--91.50
हिस्ट्री ऑनर्स--97.50

बीकाम ऑनर्स-98.25
बीएससी स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स--98

केमेस्ट्री ऑनर्स---95.66
फिजिक्स ऑनर्स--97.33

जुलॉजी ऑनर्स--95.66
मैथमेटिक्स ऑनर्स--97.75


एक नवंबर से शुरू होगा दाखिला
चौथी कटऑफ के तहत विद्यार्थी 1 नवंबर सोमवार सुबह 10 बजे से मंगलवार रात 11:59 बजे तक दाखिला ले सकते हैं। पांच नवंबर को प्रिंसिपल इन दाखिलों को मंजूरी देंगे। इस कटऑफ के तहत फीस भरने की अंतिम तिथि छह नवंबर शाम 5 बजे तक है। डीयू इसके बाद आठ नवंबर को पांचवीं कटऑफ निकालेगा। इसके तहत छात्र नौ नवंबर सुबह 10 बजे से 10 नवंबर रात 11:59 बजे तक दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। 11 नवंबर तक कॉलेज प्रिंसिपल दाखिलों को मंजूर कर सकेंगे और छात्र 12 नवंबर शाम पांच बजे तक फीस जमा कर सकते हैं।

पांचवीं कटऑफ के बाद स्पेशल ड्राइव आएगी
डीयू पांचवीं कटऑफ के बाद स्पेशल ड्राइव निकालेगा। लेकिन यह स्पेशल ड्राइव तब निकाली जाएगी, जब सीट उपलब्ध हो। स्पेशल ड्राइव के लिए छात्र 13 नवंबर को आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 14 से 15 नवंबर तक दाखिला ले सकेंगे, जबकि 16 नवंबर को फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि है। यदि इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू उसके बाद भी सूची निकाल सकता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें