ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरडीयू एडमिशन 2020 : सभी अल्पसंख्यक कॉलजों में दाखिले के लिए नहीं करना होगा अलग से आवेदन

डीयू एडमिशन 2020 : सभी अल्पसंख्यक कॉलजों में दाखिले के लिए नहीं करना होगा अलग से आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 6 अल्पसंख्यक कॉलेज हैं लेकिन सभी अल्पसंख्यक कॉलेजों में अलग से दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया नहीं है। डीयू के दो कॉलेज सेंट स्टीफंस कॉलेज और जीजस एंड मेरी कॉलेज में...

डीयू एडमिशन 2020 : सभी अल्पसंख्यक कॉलजों में दाखिले के लिए नहीं करना होगा अलग से आवेदन
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्लीFri, 10 Jul 2020 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 6 अल्पसंख्यक कॉलेज हैं लेकिन सभी अल्पसंख्यक कॉलेजों में अलग से दाखिला के लिए आवेदन की प्रक्रिया नहीं है। डीयू के दो कॉलेज सेंट स्टीफंस कॉलेज और जीजस एंड मेरी कॉलेज में ही अलग से आवेदन की व्यवस्था है। इन कॉलेजों में भी आवेदन करने से पहले छात्र को डीयू के दाखिला पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध 4 सिख अल्पसंख्यक कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आवेदन की कोई अलग प्रक्रिया नहीं है। 

ज्ञात हो कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में 50 फीसद सीट धर्म विशेष के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। 
4 सिख अल्पसंख्य कॉलेज हैं गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गुरु नानकदेव खालसा कॉलेज और माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमन हैं। 

DU final year exam 2020: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, फाइनल ईयर परीक्षाओं का शेड्यूल बताए डीयू

सिख अल्पसंख्यक कॉलेजों में पेड़ लगाना अनिवार्य 
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि डीयू के सिख अल्पसंख्या 4 कॉलेजों में जो भी छात्र दाखिला लेगा उसे पेड़ लगाना अनिवार्य है। इन कॉलेजों में दाखिले के समय एक शपथपत्र देना होगा और साल भर में 10 पौधे लगाने का वचन देना होगा।  
  
सेंट स्टीफंस कॉलेज में शुरू हुआ दाखिला 

डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए डीयू के पोर्टल पर छात्रों को पहले आवेदन करना होगा। कॉलेज ने अपने पोर्टल पर यह जानकारी साझा की है। 
इसके अलावा आवेदन करने वाले छात्रों को भी कॉलेज ने निर्देश दिए हैं। 
सेंट स्टीफंस ने छात्रों को निर्देश दिया है कि छात्र अपना फोटो, प्रमाणपत्र व हस्ताक्षर निर्धारित फार्मेट में ही अपलोड करें। फोटो के लिए 100 केबी, डिजिटल हस्ताक्षर के लिए 50 केबी तथा प्रमाणपत्र के लिए 1 एमबी निर्धारित है। 
छात्र आवेदन करते समय इसका विशेष ध्यान रखें कि सेक्शन 7 जरूर पूरा हो। 

आवेदन से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन
हर साल छात्र डीयू में दाखिले के लिए आवेदन करते समय गलतियां करते हैं। इस कारण दाखिले के समय उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीयू और कॉलेज ने स्पष्ट किया है कि जब भी छात्र आवेदन करें, संस्थान का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जरूर देख लें। 
सेंट स्टीफंस में स्नातक में 10 कोर्स में होता है आवेदन 

बीए प्रोग्राम 
बीए इनकोनोमिक्स ऑनर्स
बीए इंग्लिश ऑनर्स
बीए हिस्ट्री ऑनर्स
बीए फिलोसोफी ऑनर्स
बीए संस्कृत आनर्स
बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स 
बीएससी केमेस्ट्री
बीएससी फिजिक्स ऑनर्स
बीएससी प्रोग्राम फिजिकल एजुकेशन

डीयू : पुराना सर्टिफिकेट अपलोड करने से रद्द नहीं होगा आवेदन
-----
परास्नातक में पढ़ाए जाने वाले 9 कोर्स में होता है आवेदन-
इकोनोमिक्स
इंग्लिश
हिस्ट्री
फिलोसफी
एमए और एमएससी मैथमेटिक्स
एमए एमएससी ऑपरेशनल रिसर्च
एमएससी केमेस्ट्री
एमएससी फिजिक्स 

---------------
स्पोर्ट्स कोटा का नहीं होगा ट्रायल 
सेंट स्टीफंस ने डीयू की भांति स्पोर्ट्स कोटा में ट्रायल नहीं होगा। लेकिन यहां सर्टिफिकेट के बाद साक्षात्कार का प्रावधान है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें