ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरडीयू : पुराना सर्टिफिकेट अपलोड करने से रद्द नहीं होगा आवेदन

डीयू : पुराना सर्टिफिकेट अपलोड करने से रद्द नहीं होगा आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और एमफिल पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हिन्दुस्तान हेल्पलाइन पर ईमेल से आए सवालों का जवाब दिया है डीयू में दाखिला शाखा के सदस्य डा.सुमन...

डीयू : पुराना सर्टिफिकेट अपलोड करने से रद्द नहीं होगा आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 Jul 2020 08:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और एमफिल पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हिन्दुस्तान हेल्पलाइन पर ईमेल से आए सवालों का जवाब दिया है डीयू में दाखिला शाखा के सदस्य डा.सुमन कुमार ने-
नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

सवाल- मेरे पास 2019 का ओबीसी सर्टिफिकेट है। डीयू के नियमानुसार हमें 2020 में 31 मार्च के बाद का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। लेकिन आफिस बंद है मैं कैसे बनवा कर दूं? नहीं देने पर मेरा आवेदन रद तो नहीं हो जाएगा? 
अक्षित कुमार 

जवाब- पिछले साल का बना हुआ प्रमाणपत्र जमा कर दें लेकिन इसके लिए ई डिस्ट्रिक पोर्टल से भी आप ऑनलाइन आवेदन करके उसकी रसीद जमा कर सकते हैं। दाखिला शुरू होने से पहले नया बनवाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। 

सवाल- दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से कोई इकोनोमिक्स का कोर्स स्नातक स्तर पर पढ़ाया जाता है? उसके लिए कैसे आवेदन करूं?  
प्रदीप झा

जवाब-यहां स्नातक का कोर्स दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से नहीं पढ़ाया जाता है। 

सवाल- मुझे इग्नू व डीयू से बीएड करना है दोनों की डिटेल मुझे नहीं मिल रही है मैं कैसे आवेदन करूं? 
विनोद कुमार शाह

जवाब- डीयू के लिए पीजी पोर्टल से बीएड के लिए आवेदन कर सकता है प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला होता है। इग्नू के वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं। 

सवाल-डीयू की पहली कटऑफ कब आएगी? कोरोना का संक्रमण बढ़ता गया तो छात्र दाखिला के लिए कैसे आएंगे?
शनि ठाकुर 

जवाब-आप दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल से जानकारी लेते रहें। जैसे कोई जानकारी आती है पोर्टल पर साझा की जाएगी। दाखिला के लिए आने की आवश्यकता नहीं पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।  
 
सवाल- स्पोर्ट्स कोटा में किस किस खेल के तहत आवेदन होता है?
मधुर 

जवाब-27 श्रेणियों में से जिसके लिए छात्र के पास योग्य सर्टिफिकेट है छात्र दाखिला के लिए आवेदन कर सकता है।  
 

Virtual Counsellor