ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDU में 4 साल की ग्रेजुएशन और CUET एडमिशन पैटर्न को लेकर आज होगी अहम बैठक

DU में 4 साल की ग्रेजुएशन और CUET एडमिशन पैटर्न को लेकर आज होगी अहम बैठक

डीयू कार्यकारी परिषद कल चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर के पाठ्यक्रम और केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर प्रवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी।

DU में 4 साल की ग्रेजुएशन और CUET एडमिशन पैटर्न को लेकर आज होगी अहम बैठक
Pankaj Vijayएजेंसी,नयी दिल्लीThu, 18 Aug 2022 07:34 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) के शीर्ष निर्णयकारी निकाय 'कार्यकारी परिषद' की बृहस्पतिवार को बैठक बुलाई गई है, जिसमें चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर के पाठ्यक्रम और केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर प्रवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के एजेंडे की न्यूज एजेंसी भाषा को मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकारी परिषद (ईसी) में स्नातक पाठ्यक्रम के संशोधित शुल्क प्रारूप पर भी चर्चा की जाएगी जिसे जुलाई में कुलपति योगेश सिंह ने मंजूरी दी थी। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की तीन अगस्त को हुई पिछली बैठक में हाल में ही लाागू किए गए स्नातक पाठ्यक्रम ढांचे (यूजीसीएफ) के तहत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) के पहले सेमेस्टर के पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई थी। अकादमिक परिषद ने सीयूईटी अंकों के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों के प्रवेश की नयी प्रक्रिया को भी अपनी सहमति दी थी। 

एजेंडा के मुताबिक कार्यकारी परिषद 43 पाठ्यक्रमों के लिए कौशल वृद्धि पाठ्यक्रम की सिफारिश पर भी विचार करेगी, जिसे यूजीसीएफ के तहत वर्ष 2022-23 के शैक्षणिक सत्र में लागू किया जाना है।  

Virtual Counsellor