डीटीसी ने भर्ती प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाया
डीटीसी ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और उसे परेशानी रहित बनाने के लिए व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके लिए वेब आधारित एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर...

Anuradha Pandeyकार्यालय संवाददाता,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 07:56 AM
ऐप पर पढ़ें
डीटीसी ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और उसे परेशानी रहित बनाने के लिए व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके लिए वेब आधारित एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है। आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए आवेदक को बुलाया जाएगा। जिसके बाद जरूरत पड़ने पर आवेदक का ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। उसे पास करने के बाद आईपी डिपो स्थित चिकित्सा बोर्ड द्वारा चिकित्सीय जांच की जाएगी।
