ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDSSSB Exam Result 2021 : डीएसएसएसबी ने जारी किया कई भर्ती परीक्षा परीक्षाओं का रिजल्ट और कटऑफ

DSSSB Exam Result 2021 : डीएसएसएसबी ने जारी किया कई भर्ती परीक्षा परीक्षाओं का रिजल्ट और कटऑफ

DSSSB Exam Result 2021 :  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों को लेकर हुए ऑनलाइन परीक्षा की कटऑफ सूची जारी कर दी है। पीजीटी संवर्ग के पदों के लिए जुलाई...

DSSSB Exam Result 2021 : डीएसएसएसबी ने जारी किया कई भर्ती परीक्षा परीक्षाओं का रिजल्ट और कटऑफ
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Oct 2021 08:13 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

DSSSB Exam Result 2021 :  दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों को लेकर हुए ऑनलाइन परीक्षा की कटऑफ सूची जारी कर दी है। पीजीटी संवर्ग के पदों के लिए जुलाई में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। पीजीटी फिजिक्स पुरुष संवर्ग में 22 पदों को लेकर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में 66 अभ्यर्थियों ने कटऑफ के आधार पर मेरिट में जगह बनाई है। इस परीक्षा में 1199 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रिक्त पदों को भरने के लिए 23 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी की गई है। सामान्य वर्ग की कटऑफ 179.01 और ईडब्ल्यूएस की सर्वाधिक 164.90 पर गई है। 

इसी तरह, पीजीटी अंग्रेजी पुरुष संवर्ग में भी 42 पदों को लेकर चल रही भर्ती प्रक्रिया में 550 लोग ने ऑनलाइन परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट में जगह बनाई है। इस परीक्षा में 1220 उम्मीदवार शामिल हुए थे। ईडब्ल्यूए में 112.75, सामान्य 163.00, ओबीसी 123.50, एससी 139.00 और एसटी की कटऑफ 93.72 अंक पर गई है। साथ ही, पीजीटी संस्कृत, पीजीटी एग्रीकल्चर और पीजीटी इंजीनियरिंग ड्राइंग की कटऑफ जारी की गई है। वहीं, डीएसएसएसबी ने समाज कल्याण विभाग में इंवेस्टिगैटर के 15 पदों को लेकर चल रही भर्ती प्रक्रिया की ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर कटऑफ जारी की गई। अभ्यर्थी संबंधित विषयों की कटऑफ और उससे संबंधित जानकारी डीएसएसएसबी के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
 

Virtual Counsellor