Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Exam dates: Dates of many recruitment exams including Jail Warder released

DSSSB Exam dates: जेल वार्डर समेत कई भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी

DSSSB ने जेल वार्डर, जूनियर रेडियोथेरेपिस्ट और असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, स्पीच थेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती को लेकर होने वाली परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 May 2024 10:40 AM
share Share

DSSSB Exam dates: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी ने जेल वार्डर, जूनियर रेडियोथेरेपिस्ट और असिस्टेंट इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, स्पीच थेरेपिस्ट के पदों पर भर्ती को लेकर होने वाली परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। इन पदों की भर्ती परीक्षाएं 2 जून 2024 से लेकर 30 जून तक चलेंगी। 10 से 16, 18 से 20, 22, 23 और 30 जून को ये एग्जाम होंगे। बोर्ड बहुत जल्द ही इनके एडमिट कार्ड जारी करेगा जिस पर एग्जाम सेंटर का पता, तिथि व समय की जानकारी दी गई होगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपना ईमेल और मोबाइल नंबर सक्रिय रखने के लिए भी कहा है। 

एग्जाम तीन शिफ्टों में होंगे। सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे, 12.30 बजे से 2.30 बजे, 4.30 बजे से 6.30 बजे। जेल वार्डर भर्ती परीक्षा 10 जून, 11 जून, 12 जून, 13 जून, 14 जून, 15 जून, 16 जून, 18 जून, 19 जून, 20 जून और 22 जून को होंगे। 

सिविल इंजीनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 23 जून और 30 जून को आयोजित होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें