ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरडीआरडीओ भरेगा साइंटिस्ट के 290 पद

डीआरडीओ भरेगा साइंटिस्ट के 290 पद

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेंटर ने साइंटिस्ट ‘बी’ और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 290 पद भरे...

डीआरडीओ भरेगा साइंटिस्ट के 290 पद
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Aug 2019 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेंटर ने साइंटिस्ट ‘बी’ और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 290 पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां डीआरडीओ, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी), एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए), गेलिअम आर्सेनिड एनेबलिंग टेक्नोलॉजी सेंटर (जीएईटीईसी), इन चार संस्थानों के लिए होंगी।  आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है।  योग्यता सहित अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

रिक्तियों का विवरण (चयन के तरीके और विषय के अनुसार)
पार्ट -1 : गेट स्कोर 2017/2018/2019, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर भरे जाने वाले पद
 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कुल पद : 78
डीआरडीओ : 73 (अनारक्षित : 32)
एडीए : 02 (अनारक्षित : 01)
जीएईटीईसी : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता :किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कुल पद : 59
डीआरडीओ : 55 (अनारक्षित : 22)
डीएसटी : 01  
एडीए : 02  
जीएईटीईसी : 01  
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

’कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कुल पद : 46
डीआरडीओ : 44 (अनारक्षित : 18)
डीएसटी : 01  (अनारक्षित)
एडीए : 01  (ईडब्ल्यूएस)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

पार्ट -1 : गेट स्कोर 2017/2018/2019 और इंटरव्यू के आधार पर भरे जाने वाले पद
 केमिकल इंजीनियरिंग (डीआरडीओ), कुल पद : 11 (अनारक्षित : 04
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

केमिस्ट्री, कुल पद : 05
डीआरडीओ : 03 (अनारक्षित : 02)
डीएसटी : 02  (अनारक्षित : 01)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

फिजिक्स, कुल पद : 04
डीआरडीओ : 03 (एससी, एससी, ओबीसी)
डीएसटी : 01  (अनारक्षित)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

’इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कुल पद : 12
डीआरडीओ : 11 (अनारक्षित : 03)
एडीए : 01 (एससी)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

 एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, कुल पद : 14
डीआरडीओ : 12 (अनारक्षित : 07)
 एडीए : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

मैथमेटिक्स, कुल पद :
डीआरडीओ : 02 (अनारक्षित : 01)
डीएसटी : 01  (अनारक्षित)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

मेटलर्जी इंजीनियरिंग
डीआरडीओ : 11 (अनारक्षित : 05)
एडीए : 01 (अनारक्षित)
 योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेटलर्जी  इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

मेटेरियल साइंस (डीआरडीओ), कुल पद : 01 (ओबीसी)
 योग्यता : मेटेरियल साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

’  सिविल इंजीनियरिंग (डीआरडीओ), कुल पद : 08(अनारक्षित : 03)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

जियोलॉजी (डीआरडीओ), कुल पद : 01 (एससी)
 योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ जियोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता हो।

 इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग (डीआरडीओ),  पद : 01  (अनारक्षित)
 योग्यता : संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर डिग्री हो या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

’टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (डीआरडीओ),  पद : 01 (ओबीसी)
योग्यता : टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

 प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (एडीए),  पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में बैचलर डिग्री हो। या इसके समकक्ष कोई योग्यता होनी चाहिए।

फूड साइंस (डीआरडीओ), कुल पद : 01 (अनारक्षित)
 योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ फूड साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। या इसके समकक्ष योग्यता हो।

गेट स्कोर अनिवार्य : आवेदक के पास अपनी ब्रांच में 2017/2018/2019 का वैध गेट स्कोर होना चाहिए।
 
आयु सीमा (विभाग के अनुसार)
- डीआरडीओ और जीएईटीईसी  : अधिकतम 28 वर्ष।
- डीएसटी : अधिकतम 35 वर्ष।
- एडीए : अधिकतम 30 वर्ष।
- एससी और एसटी को उम्र की अधिकतम सीमा में 05 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी।  दिव्यांगों 10 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
- आवेदकों की स्क्रीनिंग गेट कॉर्ड 2017/18/19 के आधार पर की जाएगी। इसके बाद चयनित आवेदकों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- जिन पदों के लिए गेट आवश्यक नहीं है उनकी स्क्रीनिंग संबंधित विषय के अंकों के आधार पर होगी। इसके बाद चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- चयन का आधार 80 प्रतिशत गेट स्कोर होगा और 20 प्रतिशत व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा।

आवेदन शुल्क
-  सामान्य और ओबीसी को 100 रुपये चुकाने होंगे। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
- एससी/ एसटी/ दिव्यांगों और महिलाओं को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (http://rac.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दाईं ओर ‘लेटेस्ट’ ऑप्शन में फॉर्थ कमिंग एडवर्टाइजमेंट नंबर 136 शीर्षक दिखाई देगा।
- इसके तहत रिक्रटूमेंट ऑफ साइंटिस्ट-बी इन डीआरडीओ.... लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें और ऑनलाइन फॉर्म भरने से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी देख लें।
- जिस दिन आवेदन लिंक एक्टिव होगा, तब इस पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- अपने सभी संबंधित प्रमाण पत्रों की स्व-हस्ताक्षरित स्कैन कॉपी को तय जगह पर अपलोड करना होगा।  प्रमाण पत्रों की स्कैन कॉपी का साइज 500 केबी से ज्यादा बड़ी नहीं होना चाहिए।  
- फोटो को अपलोड करने के बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। फोटो का साइज 30 केबी से बड़ी नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को ऑनलाइन एप्लिकेशन की पीडीएफ कॉपी को सेव करके रखना होगा। बाद में इसकी जरूरत पड़ेगी।

महत्वपूर्ण तारीखें
’  ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 10 अगस्त 2019
’  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2019


अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-23830599, 011-23812955 (एक्सटेंशन-403/408)
ईमेल : pro@recruitment.drdo.in,  directrecruitment@recruitment.drdo.i

डीआरडीओ भरेगा साइंटिस्ट 290 के पद


ध्यान दें
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन
पद : 290
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2019
आवेदन शुल्क : 100 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
वेबसाइट :  http://rac.gov.in

Virtual Counsellor