DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ आरएसी में 181 साइंटिस्ट 'B' के पदों पर भर्तियां, देखिए डिटेल्स
DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) ने साइंटिस्ट 'बी' 181 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ की इस भर्ती के लिए आवेदन

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ के रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेंटर (RAC) ने साइंटिस्ट 'बी' 181 पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीआरडीओ की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन तक है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि डीआरडीओ आरएसी भर्ती में आवेदन करने से पहले हाल के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन ध्यान से देख लें। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीआरडीओ आरएसी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा: डीआरडीओ के इस भर्ती अभियान में कुल 181 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिनमें 73 पद अनारक्षित, 18 ईडब्ल्यूएस, 49 पद ओबीसी वर्ग के, 28 पद एससी के लिए और 13 रिक्तियां एसटी कैटेगरी के लिए निर्धारित हैं।
आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपए देना होगा। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग लोगों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
आयु सीमा -
डीआरडीओ आरएसी भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों की 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
