Download SSC CHSL 2019 Result PDF : एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। एसएससी ने ssc.nic.in पर Tier-I में पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर जारी कर दिए हैं। अब इन उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव पेपर Tier-II में बैठना होगा जो कि 29 सितंबर को आयोजित होगा। इसके एडमिट कार्ड पेपर डेट से 7 दिन पहले जारी होंगे। SSC CHSL 2019 की टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2019 से 11 जुलाई 2019 तक लगातार 9 दिन तक किया गया था।
यहां से देखें व डाउनलोड करें पूरा रिजल्ट
यहां देखें SSC CHSL Result 2019 - LDC/ JSA, PA/ SA List
यहां देखें SSC CHSL Result DEO in C&AG
यहां देखें SSC CHSL 2019 Result - other than CAG posts
एसएससी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए कुल 29.68 लाख आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें से 13.17 लाख आवेदक परीक्षा में उपस्थित हुए थे। परीक्षा में आवेदकों की कुल उपस्थिति 44.37% रही। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 का आयोजन 25 शिफ्ट में किया गया था।
देश के 146 शहरों के 361 केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। टीयर वन में सफल होने वाले आवेदकों को टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। और टीयर 2 परीक्षा में सफल होने के बाद आवेदकों को टीयर 3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
क्वेश्न पेपर के साथ फाइनल आंसर-की 13 सितंबर को जारी होगी। ये 12 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा पास व फेल उम्मीदवारों के मार्क्स भी 13 सितंबर को जारी होंगे। उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
कैसे करें चेक
- ssc.nic.in पर जाएं।
- result के सेक्शन पर क्लिक करें।
- CHSL पर क्लिक करें।
- जिस पद के लिए आपने एग्जाम दिया है उसके सामने दी गई PDF फाइल खोलें और अपना नाम व रोल नंबर चेक करें।
एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 परीक्षा
ये 100 नंबर का होगा और ये पेन पेपर मोड में होगा, न कि ऑनलाइन। इसमें सफल होने वाले आवेदकों को स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह क्वालिफाइंग परीक्षा होगी। इसमें क्वालिफाई करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। टीयर 2 परीक्षा पास करने के लिए आवेदकों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाने होंगे।