ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरRBB Group D Admit Card 2018 Downlaod: 3 Steps से डाउनलोड करें 26 अक्टूबर के प्रवेश पत्र

RBB Group D Admit Card 2018 Downlaod: 3 Steps से डाउनलोड करें 26 अक्टूबर के प्रवेश पत्र

RRB Group D Admit Card 2018 For CBT: रेलवे चार-चार दिन पहले ग्रुप डी सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के ई-कॉल लेटर जारी कर रहा है। इसी बीच तमाम आरआरबी की वेबसाइट्स पर 26 अक्टूबर को होने वाली रेलवे...

RBB Group D Admit Card 2018 Downlaod: 3 Steps से डाउनलोड करें 26 अक्टूबर के प्रवेश पत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 23 Oct 2018 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

RRB Group D Admit Card 2018 For CBT: रेलवे चार-चार दिन पहले ग्रुप डी सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के ई-कॉल लेटर जारी कर रहा है। इसी बीच तमाम आरआरबी की वेबसाइट्स पर 26 अक्टूबर को होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। इसके बाद रेलवे 25 अक्टूबर को 29 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। 27 और 28 को RRB Group D CBT नहीं होंगे। एडमिट कार्ड के साथ-साथ ट्रेवल अथॉरिटी भी जारी की जा रही है। उम्मीदवार इसे भी डाउनलोड कर लें। यहां जानिए कैसे आप आसानी से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं- 

rrb group d admit card 2018: यूं डाउनलोड करें 
स्टेप 1 - उम्मीदवार नीचे दिए गए RRB websites Link पर कर अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर दिए गए CEN 02/2018 e-Call Letter, Exam City, Date & SC/ST Travel Authority के लिंक पर क्लिक करें। 

RRB के Direct Link जिस पर क्लिक कर आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

AhmedabadAjmerAllahabadBangaloreBhopalBhubaneshwarBilaspur

ChandigarhChennaiGorakhpurGuwahatiJammu

KolkataMaldaMumbaiMuzaffarpurPatnaRanchi

SecunderabadSiliguri, Trivendrm

स्टेप 2 - नया पेज खुलने पर अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालें। 

स्टेप 3-  लॉग-इन करते ही e-Call Letter के लिंक पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें। परीक्षा में इसे साथ लेकर पहुंचे।

RRB group d admit card exam date 2018: यूं देखें अपनी CBT डिटेल्स

17 दिसंबर तक की परीक्षा तिथियां, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स घोषित
रेलवे ग्रुप डी की 17 दिसंबर तक की परीक्षा तिथियां, शहर व शिफ्ट की डिटेल्स जारी हो चुकी है। अब जिस जिस उम्मीदवार की परीक्षा तिथि जिस दिन तय की गई है वह उससे ठीक चार-चार दिन पहले अपने एडमिट कार्ड आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। 

rrb group d exam 2018: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे GK के ये प्रश्न

एग्जाम देने से पहले जान लें ये जरूरी नियम

- सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र की ऑरिजनरल कॉपी लेकर पहुंचे। फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। गेट बंद होने बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अकं काटा जाएगा। 

- परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7:15 बजे है। गेट बंद होने का समय 8:15 है। परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम 10:45 बजे है। गेट बंद होने का समय 11:45 है।

- परीक्षा की तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे शुरू होगी। इसका रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 2:15 बजे है। गेट बंद होने का समय दोपहर 3:15 है। सभी उम्मीदवार समय पर रिपोर्ट करें। 

- गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। म्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लानी होगी। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूड़ी, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

- बाएं हाथ के अंगूठे पर मेहंदी जैसी कोई चीज न लगाएं ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत न आए। सीबीटी में किसी भी प्रश्न के विकल्प को चुनने के बाद उम्मीदवार SAVE और फिर NEXT पर क्लिक करें। सेव नहीं किेए गए उत्तर की चेकिंग नहीं होगी। किसी भी गड़बड़ी या अनियमितता में लिप्त पाए जाने पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। साथ ही भविष्य में होने वाली आरआरबी भर्ती में वह नहीं बैठ पाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें