ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDownload HSSC Clerk admit card 2019: नहीं चल रही hssc.gov.in , उम्मीदवार परेशान, इस Direct Link से करें चेक

Download HSSC Clerk admit card 2019: नहीं चल रही hssc.gov.in , उम्मीदवार परेशान, इस Direct Link से करें चेक

Download HSSC Clerk admit card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) द्वारा 21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाने वाली क्लर्क भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए...

Download HSSC Clerk admit card 2019: नहीं चल रही hssc.gov.in , उम्मीदवार परेशान, इस Direct Link से करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 16 Sep 2019 10:56 AM
ऐप पर पढ़ें

Download HSSC Clerk admit card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) द्वारा 21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाने वाली क्लर्क भर्ती लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार बार बार  hssc.gov.in पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in नहीं खुल रही है। उम्मीदवार शनिवार सुबह से वेबसाइट खोलने की कोशिश करते रहे। लेकिन रात तक यह नहीं खुली। कुछ जगहों पर ऐसी खबरें हैं कि HSSC Clerk admit card जारी कर दिए गए हैं। लेकिन असल में वेबसाइट न खुलने के चलते अधिकांश उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाने में असमर्थ है। 

शनिवार से वेबसाइट विजिट करने की कोशिश कर रहे उम्मीदवारों के हाथ सोमवार को भी निराशा हाथ लगी। खबरें हैं कि एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं लेकिन वेबसाइट अभी तक नहीं चली।

Direct Link - HSSC Clerk admit card 2019 Website

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक एचएसएससी क्लर्क भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 21 सितंबर से 23 सितंबर 2019 तक किया जाएगा। एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 21 सितंबर को एक शिफ्ट में और 22 व 23 सितम्बर को दो शफ्टों में होगी। 

जिस दिन दो शिफ्टों में परीक्षा है, उस दिन सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 10.30 बजे से 12.00 तक होगी। वहीं शाम की शिफ्ट की परीक्षा 4.30 बजे से 6.00 बजे तक होगी। उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जून माह में क्लर्क की 4858 भर्तियां निकाली गई थी। 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते थे। आयु की अधिकतम सीमा 42 वर्ष तय की गई थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें