ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरAP Grama Sachivalayam Results 2019: 4 Steps से करें चेक, ये रहा Link

AP Grama Sachivalayam Results 2019: 4 Steps से करें चेक, ये रहा Link

AP Grama Sachivalayam Results 2019: आन्ध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाकर देख...

AP Grama Sachivalayam Results 2019: 4 Steps से करें चेक, ये रहा Link
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 19 Sep 2019 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

AP Grama Sachivalayam Results 2019: आन्ध्र प्रदेश ग्राम सचिवालयम रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। करीब 1.2  लाख पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का आयोजन पंचायत सेक्रेटरी, महिला पुलिस, कल्याण और शिक्षा सचिव और वार्ड प्रशासनिक अधिकारी की भर्तियों के लिए किया गया था। इस परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी। इस परीक्षा का आयोजन 1 से 8 सितंबर 2019 तक किया गया था। 

AP Grama Sachivalayam Results 2019 - ऐसे देखें अपना रिजल्ट
 
स्टेप 1- एपी ग्राम सचिवालयम की ऑफिशल वेबसाइट gramasachivalayam.ap.gov.in पर जाएं 
स्टेप 2- EXAMINATION RESULTS के नीचे दिए गए लिंक LINK 1 या LINK 2 में किसी पर भी क्लिक करें, जो चल रहा हो। 
स्टेप 3-  - अपना हॉल टिकट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोर्ड डालें। 
स्टेप 4-  - Get Result के लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देखें।

AP Grama Sachivalayam Result 2019 Direct Link 1 

AP Grama Sachivalayam Result 2019 Direct Link 2 

इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को ट्रेनिंग दी जाएगी। 

AP Grama Sachivalayam Results 2019: रिजल्ट gramasachivalayam.ap.gov.in पर घोषित, ये हैं Toppers

अनंतपुर की जी. अनिथम्मा ने कैटेगरी 1 में 150 में 112.25 अंक हासिल कर टॉप किया है। गंजवारापू लोवाराजू ने 150 में 111.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि वेंकटारमी रेड्डी डोड्डा ने 111.25 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। 

कैटगरी 2 में संपतराव दिलीपु ने 150 अंक में से 120.5 अंक हासिल कर टॉप किया है। मेदिदा दुर्गाराव ने 117.5 अंक दूसरा स्थान और 116 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें