ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरडीओजीआर ने यंग प्रोफेशनल के आठ पदों के लिए आवेदन मंगवाए

डीओजीआर ने यंग प्रोफेशनल के आठ पदों के लिए आवेदन मंगवाए

भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत आने वाले  प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय (डीओजीआर) ने यंग प्रोफेशनल के आठ पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इन पदों पर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार...

डीओजीआर ने यंग प्रोफेशनल के आठ पदों के लिए आवेदन मंगवाए
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीMon, 04 Dec 2017 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत आने वाले  प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय (डीओजीआर) ने यंग प्रोफेशनल के आठ पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इन पदों पर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए होंगी। आवेदन ऑफलाइन करना है। इसके लिए सीधे परीक्षा/साक्षात्कार 14 दिसंबर को आयोजित होगा।

यंग प्रोफेशनल  पद 08
वेतनः 15,000 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः 21 से 45 साल

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताः
1.बीएससी (केमेस्ट्री,जुलॉजी, बॉयोटेक्नोलॉजी माइक्रोबॉयोलॉजी में तीन/चार वर्षीय डिग्री)
2.बॉयोलॉजी में बीएससी जिसमें बॉटनी, जुलॉजी/केमेस्ट्री भी विषय के रूप में शामिल हो
3.फिजीक्स/केमेस्ट्री/मैथमेटिक्स में बीएससी
4.एग्रीक्लचर/हॉर्टिकल्चर में बीएससी

ऐसे करें आवेदन
आवेदन तय प्रारूप में करना है जिसका परफॉर्मा संस्थान की वेबसाइट http://www.dogr.res.in
से डाउनलोड कर सकते हैं
उम्र की गणना के लिए 1 दिसंबर 2017 मानक तिथि है
सभी प्रमाणपत्रों की प्रति को स्वहस्ताक्षरित कर लें और पासपोर्ट साइज का फोटो भी रख लें
परीक्षा/साक्षात्कार के लिए मूल प्रमाणत्र और फोटो साथ लेकर जाना है
आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.dogr.res.in
पर विज्ञापन देख लें

परीक्षा प्रारूप
परीक्षा/साक्षात्कार 14 दिसंबर को आईसीएआर- डीओजीआर के पुणे केन्द्र पर आयोजित होगा
लिखित परीक्षा 60 अंकों की होगी जिसमें 30 प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे
परीक्षा की अवधि आधे घंटे की होगी और इसमें 10वीं और 12वीं स्तर के साइंस/जनरल साइंस/मैथ/एग्रीकल्चर/और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे
साक्षात्कार 40 अंक का होगा और मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों में से 4:1 के अनुपात में साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा

ध्यान दें
कंपनी का नामः प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय  (डीओजीआर)
पदः08
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
आवेदन/साक्षात्कार की तिथिः 14 दिसंबर
वेबसाइटः http://www.dogr.res.in

Virtual Counsellor