Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi university closes CSAS phase 2 window 1 lakh 80 thousand students registered know more details here

DU Admission: CSAS दूसरे फेज में 1.80 लाख स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने CSAS फेज-2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों को बंद कर दिया है।डीयू 11 अगस्त, 2024 शाम 5 बजे एक अनुमानित मेरिट रैंक जारी करेगा।16 अगस्त को डीयू यूजी एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 02:13 PM
share Share

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कल शुक्रवार 9 अगस्त, 2024 को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज-2 की एडमिशन विंडों को बंद कर दिया है। उम्मीदवार CSAS पोर्टल पर अपनी पसंद के कॉलेज और प्रोग्राम को रात 11:59 बजे तक सबमिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार तक स्टूडेंट्स ने जो भी अपनी पसंद के कॉलेज और प्रोग्राम को भरा होगा, वे ऑटोमेटिक सबमिट हो जाएंगे और उन्हीं के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉटमेंट किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार 1.80 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने CSAS फेज-2 में यूजी एडमिशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। पीटीआई के अनुसार एडमिशन ब्रांच के डीन हनित गांधी ने बताया कि अभी तक यूजी एडमिशन के लिए लगभग 2.47 लाख छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि "अब तक कुल 1,80,109 छात्रों ने यूनिवर्सिटी के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए अपनी पसंद को भरा हैं। पहले चरण के बाद 2,47,273 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल मिलाकर, हमें वरीयताओं के 1,59,56,834 कोम्बिनेशन प्राप्त हुए हैं।”

उन्होंने य भी बताया कि 7 कोर्स ऐसे हैं जो स्टूडेंट्स की सबसे ज्यादा पसन्दीदा कोर्स रहे हैं। इनमें सबसे टॉप पर बी.कॉम कोर्स रहा है। बी.कॉम के बाद स्टूडेंट्स ने इंग्लिश ओनर्स, पॉलिटिकल साइंस ओनर्स, हिस्ट्री ओनर्स, साईकोलाॅजी ओनर्स और इकोनॉमिक्स ओनर्स को सबसे ज्यादा चुना है। 

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS)  के दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 11 अगस्त, 2024 शाम 5 बजे  एक अनुमानित मेरिट रैंक जारी करेगा। इसके तहत छात्रों को यह पता चल जाएगा कि वह जिस विषय में दाखिला लेना चाहता है, उसमें और कितने छात्रों ने आवेदन किया है। इसी के साथ यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए प्रिफरेंस चेंज विंडों (अगर आपको अपनी पसंद बदलनी है) को भी ओपन करेगी। यूनिवर्सिटी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट को 16 अगस्त, 2024 को रिलीज करेगी। 

फेज 2 में स्टूडेंट्स को उन विषयों को भरना होगा, जिनकी उन्होंने कक्षा 12वीं में पढ़ाई की है और जिनकी उन्होंने CUET-UG परीक्षा दी है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि सही विषयों को भरना और उनकी जानकरी देना, उम्मीदवार की जिम्मेदारी है। गलत विषयों की जानकरी देना या उन्हें भरना, यूनिवर्सिटी की इससे संबंधित कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें