ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली मेट्रो भर्ती 2019: 1500 भर्तियां, जानें वैकेंसी, योग्यता समेत DMRC रिक्रूटमेंट की पूरी डिटेल

दिल्ली मेट्रो भर्ती 2019: 1500 भर्तियां, जानें वैकेंसी, योग्यता समेत DMRC रिक्रूटमेंट की पूरी डिटेल

Delhi Metro Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो में बंपर भर्तियां निकली हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव दोनों पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वैकेंसी रेगुलर और...

दिल्ली मेट्रो भर्ती 2019: 1500 भर्तियां, जानें वैकेंसी, योग्यता समेत DMRC रिक्रूटमेंट की पूरी डिटेल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 15 Dec 2019 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

Delhi Metro Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो में बंपर भर्तियां निकली हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्टिव दोनों पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वैकेंसी रेगुलर और कॉन्ट्रेक्चुअल दोनों तरह की निकली है। कुल भर्तियों की संख्या 1493 है। भर्तियां 4 कैटेगरी में निकली है। रेगुलर एग्जीक्यूटिव पदों पर 60 वैकेंसी, रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर 929 वैकेंसी, एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) पदों पर 106 और नॉन एग्जीक्यूटिव कॉन्ट्रेक्ट (2 साल) पदों पर 398 वैकेंसी निकली है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि भर्ती परीक्षा (सीबीटी), एडमिट कार्ड संबंधी डिटेल के लिए www.delhimetrorail.com चेक करते हैं। एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी ईमेल-एसएमएस से दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग रखी गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। 

यहां देखें पद, योग्यता, वैकेंसी का विस्तृत ब्योरा

delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020
delhi metro recruitment 2020

रेगुलर एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में वह युवा आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 28 के बीच है। यानी जिनका जन्म 02.12.1989 से पहले और 01.12.2001 के बाद न हुआ हो। रेगुलर नॉन-एग्जीक्यूटिव कैटेगरी में कई पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई और कई पदों के लिए 18 से 30 वर्ष रखी गई है। तीसरी कैटेगरी के पद कॉन्ट्रेक्चुअल एग्जीक्यूटिव हैं। ये भर्तियां 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। इनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। चौथी कैटेगरी कॉन्ट्रेक्चुअल नॉन-एग्जीक्यूटिव है। इनकी आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2020 (रात 11.59 बजे) है। 

dmrc delhi metro vacancy notification 2019

अन्य अवसर 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जनरल ऑफिसर की 300 पदों पर भर्तियां

रेलवे भर्ती 2019: 10वीं पास के लिए 3585 भर्तियां, नहीं होगा परीक्षा और इंटरव्यू, पढ़ें विस्तृत जानकारी

CBSE भर्ती 2019: 16 दिसंबर है अंतिम तिथि, 357 वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन, पढ़ें 5 खास बातें

8वीं पास के लिए ग्रुप डी की 37 भर्तियां, पढ़ें वैकैंसी की पूरी डिटेल

एचपीपीएससी भर्ती 2019: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 396 पदों पर निकाली भर्तियां

Virtual Counsellor