Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Home Guard bharti 2024 admit card released dghgenrollment in direct link download education news in hindi

Delhi Home Guard bharti 2024 admit card: दिल्ली होमगार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 10 हजार पदों पर भर्ती, फिजिकल टेस्ट के बाद ही चयन

Delhi Home Guard bharti 2024 admit card: होम गार्ड महानिदेशालय (डीजीएचजी), नई दिल्ली ने  दिल्ली में हो रही होमगार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  आपको बता दें कि होम गार्ड के पद के लिए शा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Aug 2024 06:10 AM
share Share

होम गार्ड महानिदेशालय (डीजीएचजी), नई दिल्ली ने  दिल्ली में हो रही होमगार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  आपको बता दें कि होम गार्ड के पद के लिए शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षण (पीएमईटी)। परीक्षा 20 अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। दिल्ली में होमगार्ड के 10,258 पदों पर भर्ती फरवरी में निकाली गई थी।  जिन्होंने आवेदन  किया है वे आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि होम गार्ड स्वयंसेवक पदों पर भर्ती होम गार्ड महानिदेशालय (डीजीएचजी), नई दिल्ली करता है। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
चरण 1: डीजीएचजी की वेबसाइट - dghgenrollment.in पर जाएं

चरण 2: 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी

चरण 4: 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें

चरण 5: डीजीएचजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें

आपको बता दें कि अलग-अलग उम्र श्रेणी के हिसाब से फिजिकल टेस्ट के बाद ही चयन होगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह पद अस्थायी हैं, यानी इन्हें कुछ वर्षों के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर ही रखा जाएगा। इस भर्ती में दौड़ की कठिनता का स्तर दिल्ली पुलिस कांसटेबल जैसा रखा गया है। होमगार्ड में भी छह मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा।

चयन - फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा।
आयु, दौड़, मीटर में, क्वालीफाइंग समय
30 वर्ष तक - 1600 मीटर 6 मिनट में
30 – 40 वर्ष के बीच - 1600 मीटर 07 मिनट में
40 – 45 वर्ष के बीच 1600  मीटर 8 मिनट में
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सीएपीएफ कार्मिक 1600 मीटर - 10 मिनट में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें