ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDelhi High Court Recruitment 2020: दिल्ली हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन

Delhi High Court Recruitment 2020: दिल्ली हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन

दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट  की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन दिल्ली हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19...

Delhi High Court Recruitment 2020: दिल्ली हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 Feb 2020 11:02 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट  की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन दिल्ली हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 फरवरी से शुरू होगा। योग्य उम्मीदवार दिल्ली हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhihicourt.nic.in से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए लिंक 19 फरवरी को ही एक्टिवेट किया जाएगा। जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट  भर्ती के आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च 2020 है। आपको बता दें कि कुल 132 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें जनरल कैटेगरी के 36 पद, EWS के 21 पद, ओबीसी और एनसीएल के 33 पद, एससी के 26 पद और एसटी के 16 पद हैं। 

यहां पढ़ें भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन

Delhi High Court Recruitment 2020: दिल्ली HC में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क: सामान्य उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क और साथ में ट्रांजेक्सन चार्ज देना होगा। वहीं EWS, ओबीसी और एनसीएल के उम्मीदवारों को भी 600 रुपए और साथ में ट्रांजेक्सन चार्ज देना होगा। इसके अलावा SC/ST/एक्स सर्विसमैन और PwD उम्मीदवारों को 300 रुपए और साथ में ट्रांजेक्सन चार्ज देना होगा

उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2020 को 18 साल से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब हुआ कि उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 1993 से पहले और 1 जनवरी 2002 के बाद न हुआ हो। 

योग्यता: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होन चाहिए। इसके अलावा उसकी टाइपिंग स्पीड कंप्यूटर पर 35 वर्ड्स प्रति मिनट होनी अनिवार्य है।

Virtual Counsellor