ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षा पर फैसला यूजीसी के निर्देशों के बाद: महाराष्ट्र सरकार

यूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षा पर फैसला यूजीसी के निर्देशों के बाद: महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा व तकनीकी मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षाओं का आयोजन पर फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के आने के बाद लिया जाएगा।...

यूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षा पर फैसला यूजीसी के निर्देशों के बाद: महाराष्ट्र सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 Apr 2020 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा व तकनीकी मंत्री उदय सामंत ने कहा है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज में परीक्षाओं का आयोजन पर फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों के आने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोड से परीक्षाएं कराने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने ये बात तब कही जब वह नॉन एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज़ के वीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर रहे थे। 

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। ऐसी स्थिति में परीक्षाओं, नए दाखिलों और आगामी सत्र का शेड्यूल बिगड़ गया है। 

मंत्री ने कहा, 'परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को सूचना दे दी जाएगी। सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय अपने स्तर पर परीक्षाएं कराने को लेकर तैयार हैं।'

उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में कोरोना टेस्टिंग लैब बनाई जाएंगी। 

Virtual Counsellor