ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में 279 जेई, कनिष्ठ अनुवादक व अन्य पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में 279 जेई, कनिष्ठ अनुवादक व अन्य पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 279 कनिष्ठ अनुवादक, असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियर इंजीनियर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीडीए की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छ

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में 279 जेई, कनिष्ठ अनुवादक व अन्य पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 06 Feb 2023 09:25 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

DDA Recruitment 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने  279 कनिष्ठ अनुवादक, असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियर इंजीनियर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीडीए की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी यहां दी जा रही आवेदन योग्यता व अन्य शर्तें देखने के बाद आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि डीडीए ने इस भर्ती के लिए आवेदन जून 2022 में आमंत्रित किए थे। लेकिन एक बार फिर 4 फरवरी से 18 फरवरी 2023 तक के लिए आवेदन विंडो एक्टिवेट किया है। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन न कर पाए हों वे अब 18 फरवरी से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा शुल्क जमा करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर ध्यान से पढ़ लें।

डीडीए भर्ती में आवेदन प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 04 फरवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 फरवरी 2023

रिक्तियों का ब्योरा :
जूनियर इंजीनियर (सिविल)-220
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल)-35
जूनियर ट्रांसलेटर -06
प्लानिंग असिस्टेंट- 15
प्रोग्रामर-2
असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप)-1
कुल पदों की संख्या - 279

आवेदन योग्यता :
कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष और कुछ के लिए अधिकत आयु 30 वर्ष है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें। 
 
DDA Recruitment 2023 Notification

आवेदन शुल्क - 1000 रुपए।

आवेदन से पहले तैयार कर लें डिजिटल दस्तावेज:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए आवेदन फॉर्म भर सेकेंगे। आवेदन फॉर्म में डिजिटल दस्तावेज जैसे जेपीजीई फॉर्मेट में फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाणत्र होना जरूरी हैं। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्रों का साइज 50kb से 100kb के बीच होना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें