ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरदिल्ली डीडीए भर्ती 2020: अंतिम तिथि में चंद दिन बाकी, 629 वैकेंसी के लिए फौरन करें आवेदन

दिल्ली डीडीए भर्ती 2020: अंतिम तिथि में चंद दिन बाकी, 629 वैकेंसी के लिए फौरन करें आवेदन

DDA Recruitment 2020 : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से निकाली गई 629 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में चंद दिन ही बचे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 (शाम 6 बजे तक) है।...

दिल्ली डीडीए भर्ती 2020: अंतिम तिथि में चंद दिन बाकी, 629 वैकेंसी के लिए फौरन करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Apr 2020 08:53 AM
ऐप पर पढ़ें

DDA Recruitment 2020 : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से निकाली गई 629 वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में चंद दिन ही बचे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2020 (शाम 6 बजे तक) है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें। एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 04 मई , 2020 है। ये भर्तियां डिप्टी डायरेक्टर (सिस्टम), डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग), असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम), असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट, एसओ हॉर्टिकल्चर, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, सर्वेयर, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, पटवारी, माली, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, लीगल असिस्टेंट, सीनियर लॉ ऑफिसर के पदों पर निकाली गई हैं। 

कुल वैकेंसी - 629

1. डिप्टी डायरेक्टर - 02 वैकेंसी
कंप्यूटर साइंस/आईटी में पीएचडी या कंप्यूटर साइंस/आईटी में 60 फीसदी अंकों के साथ एमई/एमटेक व तीन वर्ष का अनुभव या 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीई/ बीटेक/एमएससी एमसीए व पांच साल का अनुभव
आयु की अधिकतम सीमा - 40 वर्ष

2. असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर - 11 वैकेंसी
योग्यता- सीए/सीएस/आईसीडब्ल्यूए/मास्टर इन फाइनेंशियल कंट्रोल/एमबीए फाइनेंस 
आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष

3. प्लानिंग असिस्टेंट - 01
योग्यता- प्लनिंग/आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री
आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष

4. एसओ (हॉर्टिकल्चर) - 48 वैकेंसी
योग्यता - एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर या फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री
आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष

5. आर्किटेक्चर असिस्टेंट - 11
डिप्लोमा या सर्वेइंग में दो वर्ष का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट डिप्लोमा एवं दो वर्ष का अनुभव
आयु की अधिकतम सीमा - 18 से 25 वर्ष

6. स्टेनोग्राफर - 100
योग्यता - 12वीं पास एवं स्किल टेस्ट 
आयु की अधिकतम सीमा - 18 से 30 वर्ष

7. पटवारी - 44
योग्यता - ग्रेजुएट 
आयु की अधिकतम सीमा - 21 से 27 वर्ष

8. जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट - 292
योग्यता - 12वीं पास एवं टाइपिंग का ज्ञान
आयु की अधिकतम सीमा - 21 से 27 वर्ष

9. माली - 100
योग्यता - 10वीं पास
आयु की अधिकतम सीमा - 18 से 25 वर्ष

10. सीनियर लॉ ऑफिसर - 1
योग्यता- रेगुलर लॉ डिग्री व 7 वर्ष का अनुभव
आयु की अधिकतम सीमा - 35 वर्ष

11. लीगल असिस्टेंट - 07
योग्यता- रेगुलर लॉ डिग्री व 3 वर्ष का अनुभव
आयु की अधिकतम सीमा - 30 वर्ष

अन्य पदों के लिए जुड़ी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

आयु सीमा में छूट
एससी व एसटी वर्ग को आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। 

आवेदन फीस 
आवेदन की फीस 500 रुपये तय की गई है। एससी, एसटी, महिलाएं, दिव्यांग वर्ग को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है। फीस ऑनलाइन बैकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट से जमा करानी होगी।

परीक्षा केंद्र केवल दिल्ली/एनसीआर में होंगे। 

आवेदन का Direct Link

नोटिफिकेशन का Link

चयन 
कुछ पदों के लिए सिंगल स्टेज एग्जाम रखा गया है और कुछ के लिए डबल स्टेज एग्जाम। कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट भी रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। 

इच्छुक उम्मीदवार www.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Virtual Counsellor