ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरDDA Recruitment 2019: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 190 वैकेंसी

DDA Recruitment 2019: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 190 वैकेंसी

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने लॉ ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 190 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें डिप्टी डाइरेक्टर, असिस्टेंट डाइरेक्टर और जूनियर लॉ ऑफिसर समेत अन्य पद...

DDA Recruitment 2019: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में 190 वैकेंसी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 03 Jan 2019 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने लॉ ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 190 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें डिप्टी डाइरेक्टर, असिस्टेंट डाइरेक्टर और जूनियर लॉ ऑफिसर समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

सीनियर लॉ ऑफिसर, पद : 03 (अनारक्षित- 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एलएलबी की डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में सात वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार।

डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग), पद : 06  (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्लानिंग/आर्किटेक्चर/सिविल/म्युनिसिपल इंजीनियरिंग में बैचलर/मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। 
- टाउन/सिटी/अर्बन/हाउसिंग/ट्रांसपोर्ट/इंवायरन्मेंटल में से किसी एक विशेषज्ञता के साथ प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार।

डिप्टी डायरेक्टर (आर्क), पद : 01 (आरक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से अर्बन डिजायन/कंजरवेशन/लैंडस्केप/बिल्डिंग इंजीनियर की विशेषज्ञता के साथ आर्किटेक्चर में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री हो और संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
- इसके साथ ही काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की सदस्यता भी होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार।
 
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग), पद : 19  (अनारक्षित- 12)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्लानिंग/आर्किटेक्चर/सिविल/म्युनिसिपल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
- जियोग्राफी/सोशियोलॉजी/इकोनोमिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही टाउन/सिटी/अर्बन/हाउसिंग/ट्रांसपोर्ट/इंवायरन्मेंटल प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतक 35 वर्ष।  
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्क), पद : 13  (अनारक्षित- 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- अर्बन डिजायन/कंजरवेशन/लैंडस्केप/बिल्डिंग इंजीनियर में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की सदस्यता प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।
 
असिस्टेंट डायरेक्टर (सिस्टम), पद : 05 (अनारक्षित- 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/आईटी में प्रथम श्रेणी के साथ एमई/एमटेक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा 
- न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई/बीटेक/एमएससी की डिग्री हो या एमसीए किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

असिस्टेंट डायरेक्टर (मिंस.), पद : 09  (अनारक्षित- 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से पर्सनेल/एचआर/इंडस्ट्रियल रिलेशन/रियल एस्टेट/अर्बन मैनेजमेंट/फाइनेंस/मार्केटिंग की विशेषज्ञता के साथ एमबीए की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 08 के अनुसार।

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, पद : 18  (आरक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सीए/आईसीडब्ल्यूए पास हो अथवा फाइनेंशियल कंट्रोल में मास्टर डिग्री या एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।  
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 08 के अनुसार।
 
जूनियर लॉ ऑफिसर, पद : 05  (अनारक्षित- 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एलएलबी की डिग्री प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 08 के अनुसार।

प्लानिंग असिस्टेंट, पद : 45  (अनारक्षित- 22)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से प्लानिंग/आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 07 के अनुसार।

प्रोग्रामर, पद : 03  (अनारक्षित- 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक की डिग्री हो। अथवा 
- कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा 
- डोएक का बी लेवल एग्जामिनेशन पास होने के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 06 के अनुसार।

जेई (सिविल), पद : 03  (आरक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 06 के अनुसार।

एसओ (हॉर्टिकल्चर), पद : 02 (आरक्षित) 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर अथवा फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।  
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 06 के अनुसार।

आर्कीटेक्चरल असिस्टेंट, पद : 10 (अनारक्षित- 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 07 के अनुसार।

नायब तहसीलदार, पद : 06 (अनारक्षित- 05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 06 के अनुसार।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पद : 04 (आरक्षित)
योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो और कम्प्यूटर पर कार्य करने में दक्ष होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 07 के अनुसार।

सर्वेयर, पद : 13 (आरक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्वेइंग में दो वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफकेट प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही सर्वे के कार्य में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 05 के अनुसार।

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’, पद : 20 (अनारक्षित- 08)
योग्यता : बारहवीं पास होने के साथ स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। 
- ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 04 के अनुसार।

असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप), पद : 05 (अनारक्षित- 01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से आर्किटेक्चर/बॉटनी/एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही लैंडस्केप आर्किटेक्चर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो और संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

जरूरी सूचना : अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आयु में दस वर्ष की छूट निर्धारित है। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट/स्किल टेस्ट और प्रमाण पत्र सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। 

परीक्षा केंद्र : दिल्ली/एनसीआर  

आवेदन प्रक्रिया :
- इच्छुक उम्मीदवारों को अथॉरिटी की वेबसाइट (www.dda.org.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिख रहे जॉब्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर लेटेस्ट जॉब्स सेक्शन में डाइरेक्ट रिक्रूटमेंट 2019 ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- अब खुलने वाले बॉक्स में DIRECT RECRUITMENT 2019: NOTIFICATION NO. 01/2019 लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथियां : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 जनवरी 2019 (शाम छह बजे तक) 
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :  25 जनवरी 2019 (शाम छह बजे तक) 

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.dda.org.in
ई-मेल : ddaexam.helpdesk2019@gmail.com
हेल्पलाइन : 1800 209 0816

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें