CUET UG Result 2022:डीयू में एडमिशन के लिए हो रहे हैं कंफ्यूज, तो जान लें स्कोर से जुड़े इन सवालों के जवाब
सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद अब स्टूडेंट्स, जिन्होंने अपनी प्रैफर्ड यूनिवर्सिटीज में डीयू को चुना था, अब वे कॉमन सीट अलॉकेशन सिस्टम नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डीयू ने सोमवार को ही पोर्टल ल

इस खबर को सुनें
सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद अब स्टूडेंट्स, जिन्होंने अपनी प्रैफर्ड यूनिवर्सिटीज में डीयू को चुना था, अब वे कॉमन सीट अलॉकेशन सिस्टम नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डीयू ने सोमवार को ही पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के लिए जरिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा। आपको बता दें कि कुल 54,555 विषयों के संयोजन के लिए उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। सीयूईटी के लिए 14.9 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके साथ ही यह एनईईटी-यूजी के बाद देश की सबसे बड़ी दाखिला परीक्षा बन गई है। एनईईटी-यूजी के लिए औसतन 18 लाख पंजीकरण होते हैं। सीयूईटी-यूजी ने जेईई-मेन को पीछे छोड़ दिया है, जिसके लिए औसतन नौ लाख पंजीकरण होते हैं।
इस बार डीयू में एडमिशन कैसे होंगे?
दिल्ली यूनिवर्सिॊी में इस बार से यूजी कोर्सेज में कॉमन सीट अलॉकेशन सिस्टम CSAS 2022) के जरिए एडमिशन होंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को इस नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन www.admission.uod.ac.in करना होगा।
CSAS के जरिए एडमिशन तीन फेज में होगा।
सबसे पहले फेज में CSAS-2022 एप्लीकेशन फार्म भरना होगा। पहले ही पेज में इन्हें अपनी पर्सनल डिटेल्स सब्मिट करनी होगी, जैसे 12वीं के स्कोर और डॉक्यूमेंट्स। इसके बाद दूअगर वो ईसीए कैटेगरी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उन्हें इसका भी जिक्र करना होगा, उसी के अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
दूसरे फेज में उम्मीदवार को अपना कोर्स चुनना होगा, जिसमें वो एडमिशन लेना चाहते हैं। इसमें उम्मीदवारों को अपने प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन का चयन करना होगा और वरीयताएं भरनी होंगी। कोर्से और कॉलेज कॉम्बिनेशन के चयन का क्रम भी सीटों के आवंटन के लिए वरीयता क्रम का निर्धारण करेगा। लिहाजा उम्मीदवार को वरीयता क्रम में प्रोग्राम और कॉलेज कॉम्बिनेशन की वरीयता को ध्यान से प्राथमिकता देनी चाहिए ।
तीसरे फेज में सीट आबंटन और एडमिशन होगा।
तीसरे फेज में सीएसएएस के जरिए सीट आबंटन और उम्मीदवारों द्वारा उनके चयनित कोर्स और कॉलेज में एडमिशन होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी एक सेंट्रलाइज्ड मेरिट लिस्ट बनाएगी, जो सीयूईटी स्कोर और स्टूडेंट, विषय उम्मीदवार की कैटेगरी, सीट की उपलब्धता के आधार पर पहली संभावित प्रिफेंस के आधार पर सीट आबंटित की जाएगी। जो कोटा के जरिए एडमिशन चाहते हैं, उनके लिए अलग से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
आबंटित की हुई सीट को उम्मीदवार को स्पेसिफिक टाइम में स्वीकार करना होगा। एक बार किसी विशेष राउंड में सीट आवंटित हो जाने के बाद, उम्मीदवार को दिए गए आवंटन राउंड के लिए अंतिम तिथि/समय से पहले उसे आवंटित सीट को 'स्वीकार' करना होगा। अगर आपकी सीट को मंजूरी मिल जाती है, तो उम्मीदवार को उसकी फीस देनी होगी, इससे एडमिशन कंफर्म होगी। इसके साथ आबंटन का पहला रांउड खत्म होगा। अगर उम्मीदवार सीट को स्वीकार नहीं करता है तो उसे सीट आबंटन से हटा दिया जाता है और फिर वह आगे के राउंड में नहीं जा सकता।
क्या यूनिवर्सिटी ECA स्पोर्ट्स ट्रायल से एडमिशन लेगी?
हां यूनिवर्सिटी ईसीए और स्पोर्ट्स ट्रायल से एडमिशन 10 अक्टूबर के बाद से लेगी।