CUET UG 2022:आज है फॉर्म भरने का आखिरी दिन, जानें- कैसे करना है आवेदन, देखें डायरेक्ट लिंक

CUET 2022 Application Form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को कल यानी 22 मई को बंद करने वाला है। जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है

offline
CUET UG 2022:आज है फॉर्म भरने का आखिरी दिन, जानें- कैसे करना है आवेदन, देखें डायरेक्ट लिंक
Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sun, 22 May 2022 3:24 PM

CUET 2022 Application Form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 22 मई को बंद करने वाला है। जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है उनके पास आवेदन करने के लिए कम समय है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई थी।छात्र CUET 2022 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं।

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास अब पूरे भारत में 73 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों में यूजी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

फीस भरने का समय

छात्र अब 22 मई तक शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं और रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन परीक्षा फीस जमा कर सकते हैं।

फॉर्म एडिट करने का समय

NTA ने छात्रों को 22 मई, 2022 से 31 मई, 2022 तक अपने CUET 2022 आवेदन फॉर्म को सही करने और एडिट करने का अवसर भी दिया है।

कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं - हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, असमिया, बंगाली, पंजाबी, उड़िया और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। बता दें, CUET 2022 के लिए परीक्षा की तारीखों को NTA द्वारा सूचित किया जाना बाकी है। एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, CUET 2022 परीक्षा जुलाई 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

- डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक

- यहां देखें नोटिफिकेशन

CUET UG 2022 – ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cucet.samarth.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2- "CUET UG 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4-डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

स्टेप 5- अब फॉर्म को सबमिट कर लें।

ऐप पर पढ़ें

CUET Delhi University Application Forms
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें