CUET UG 2022: 5वें चरण की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कल, ध्यान रखें ये IMP बातें
CUET UG 2022: नेशन टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के पांचवें चरण की परीक्षा कल 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जाने से पहले छात्रों को कुछ बातों को ध्

इस खबर को सुनें
CUET UG 2022: स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए कॉमन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET-UG) 2022 के पांचवे चरण का आयोजन 21 अगस्त, रविवार को किया जाएगा। इसके लिए एनटीए की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सीयूईटी फेज-5 की परीक्षा 23 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। सीयूईटी के पांचवे चरण में करीब 2.01 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। 21 अगस्त से होने वाली सीयूईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सीयूईटी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले के चरणों की परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा नहीं दे पाए थे उनके लिए 6वें चरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 6वें चरण की परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक किया जाएगा।
सीयूईटी यूजी 2022 के अभ्यर्थी ध्यान रखें ये बातें:
सीयूईटी परीक्षा केंद्र में छात्रों को इन चीजों को ले जाने की अनुमति होगी-
1. पारदर्शी पानी की एक बॉटल।
2. छोटा हैंड सैनिटाइजर।
3. पारदर्शी बॉल प्वॉइंट पेन।
4. स्वघोषणा प्रमाणपत्र के साथ एडमिट कार्ड, यह एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड कर A4 साइज के पेपर में प्रिंट किया गया हो।
5. पासपोर्ट साइट की कुछ अतिरिक्त फोटोग्राफ्स।
6. फोटोयुक्त वैलिड पहचान पत्र।