ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCUET PG result 2022: छह स्टूडेंट्स के सीयूईटी पीजी में आएं 100 पर्सेंटाइल

CUET PG result 2022: छह स्टूडेंट्स के सीयूईटी पीजी में आएं 100 पर्सेंटाइल

CUET PG परिणाम 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-PG के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा में  छह स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल आए हैं। इनमें मुकु

CUET PG result 2022: छह स्टूडेंट्स के सीयूईटी पीजी में आएं 100 पर्सेंटाइल
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 08:20 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CUET PG परिणाम 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)-PG के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा में  छह स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल आए हैं। इनमें मुकुल कुमार वैश्य (PGQP01-B.Ed), आकाश पटेल (PGQP01-B.Ed, सुमित जोशी (PGQP20-Social Work), नीरज गोदरा (PGQP20-Social Work), मयंक कुमार [PGQP38-General (MBA etc) और मोहित PGQP38-General (MBA etc) शामिल हैं।  शाची सिन्हा के जूलॉजी में 288 मार्क्स आए हैं, इसके अलावा  वेदही सेठ के बॉटनी में 252 मार्क्स आए हैं।देबांजल मंडल के एग्रीकल्रचर साइंस 335 और देबोरशी भट्टाचर्जी के एग्रो फॉरेस्ट्री में 237 मार्क्स आए हैं। 

सीयूईटी-यूजी की तरह, पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रवेश के लिए अंकों का कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय अपनी रैंक लिस्ट  की घोषणा 'रॉ' यानी कच्चे अंकों के आधार पर करेंगे न कि नॉर्मलाइजेशन एनटीए स्कोर के आधार पर।

यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने रिजल्सीट के बाद बताया कि यूईटी-पीजी में अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं किया गया है और विश्वविद्यालय 'रॉ अंकों' के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार करेंगे, न कि एनटीए के अंकों के आधार पर।"

Virtual Counsellor