CUET : इलाहाबाद विश्वविद्यालय BSc बायो में 594 और गणित में 570 अंक पर दाखिला
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्नातक प्रवेश के तहत बीएससी और बीए-एलएलबी का पहला कटऑफ जारी कर दिया। बीएससी जीव विज्ञान का कटऑफ अनारक्षित श्रेणी में 594 अंक और एसटी में 188 अंक है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्नातक प्रवेश के तहत बीएससी और बीए-एलएलबी का पहला कटऑफ जारी कर दिया। बीएससी जीव विज्ञान का कटऑफ अनारक्षित श्रेणी में 594 अंक और एसटी में 188 अंक है। इसमें प्रवेश 28 से 30 अगस्त शाम पांच बजे तक होंगे। बीएससी गणित में अनारक्षित का कटऑफ 570 अंक और एसटी का 61 अंक है। इसमें 27 से 30 अगस्त तक प्रवेश होंगे।
बीए-एलएलबी में अनारक्षित का कटऑफ 562 अंक है। इसमें पंजीकरण और अभिलेख अपलोड करने की प्रक्रिया 26 से 29 अगस्त तक चलेगी। सत्यापन तथा फीस 26 से 30 अगस्त शाम पांच बजे तक जमा की जा सकेगी। बीए-एलएलबी की इविवि और संघटक कॉलेजों की 450 सीटों पर 6813 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछले वर्ष बीए-एलएलबी का कटऑफ 603 अंक से अधिक था।
अब विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द बीए सहित अन्य पंचवर्षीय पाठ्यक्रम का कटऑफ जारी करेगा। गुरुवार को जारी बीकॉम के पहले कटऑफ के आधार पर प्रवेश शनिवार से होंगे।
मुक्त विवि में प्रवेश 30 सितंबर तक
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या के अंतर्गत बीएनएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या में शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। सभी अध्ययन केंद्र समन्वयक रोजगार परक समावेशी शिक्षा से युक्त शैक्षिक कार्यक्रमों के बारे में केंद्र पर आने वाले लोगों को इन कार्यक्रमों की उपयोगिता के बारे में अवगत कराएं।
