CUET : BHU में दाखिला के लिए आवेदनों में तेजी, सब्जेक्ट प्रेफरेंस भरने के लिए खुली साइट, NTA भेजेगा लिस्ट
सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद बीएचयू में प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार तक 42 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करा लिया था। सब्जेक्ट प्रेफरेंस भरने का कॉलम भी खुल गया।
सीयूईटी यूजी प्रवेश परिणाम जारी होने के बाद बीएचयू में प्रवेश प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार तक 42 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करा लिया था। इसके साथ प्रवेश पोर्टल पर विषय वरीयता भरने का कॉलम भी खुल गया। पंजीकरण पांच अगस्त तक होगा। एनटीए से अर्ह अभ्यर्थियों की सूची मिलने पर काउंसिलिंग शुरू होगी। एनटीए ने सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम रविवार को जारी किए थे। इसके बाद बीएचयू में 20 जुलाई से जारी प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया में भी तेजी आ गई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश पोर्टल पर सोमवार को विषय वरीयता भरने का कॉलम भी खोल दिया। नया पंजीकरण कराने वालों के साथ पहले पंजीकरण करा चुके छात्रों ने भी विषय वरीयता भरने के लिए पोर्टल पर विजिट किया। इससे सर्वर धीमा होने की शिकायतें आईं।
विषय वरीयता भरने के साथ अब अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश शुल्क भी जमा कर सकेंगे। प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है। ऐसे में संख्या बढ़ने की उम्मीद है। बीएचयू प्रशासन एनटीए से अर्ह अभ्यर्थियों की सूची का भी इंतजार कर रहा है। बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पांच अगस्त तक जारी रहेगी। काउंसिलिंग भी इसके बाद जल्द शुरू कराने की तैयारी है।
8894 सीटों पर होंगे प्रवेश
वाराणसी। बीएचयू में विभिन्न संकायों, परिसर स्थित महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रों में कुल 8894 सीटें हैं। इनमें 7712 नियमित सीटें उपलब्ध हैं। इनमें मुख्य परिसर में 3480, महिला महाविद्यालय में 695 और संबद्ध महाविद्यालयों में 3537 सीटें हैं। इसके अतिरिक्त 1182 पेड सीटों पर भी प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया जारी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।