CUET 2022: सीयूईटी पीजी में शामिल होंगे छह लाख छात्र, 1 सितंबर से परीक्षा
केन्द्रीय विवि में नामांकन के लिए सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा एक सितंबर से शुरू होगी। यह 11 सितंबर तक चलेगी। देशभर से छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एनटीए को परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इस खबर को सुनें
केन्द्रीय विवि में नामांकन के लिए सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा एक सितंबर से शुरू होगी। यह 11 सितंबर तक चलेगी। देशभर से छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एनटीए को परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। बिहार से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 10 हजार से अधिक है। देश के तमाम सेंट्रल और कुछ अन्य यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन होना है। इसमें सफल होने पर किसी भी केन्द्रीय विवि में और कई निजी विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिल सकेगा। अलग-अलग एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी। निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि पांच दिन पहले यानी 26 या 27 अगस्त के आसपास एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। cuet. nta. nic. in से परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
