CTET Result 2024 declared : सीटीईटी रिजल्ट ctet.nic.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक
CBSE CTET Result 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आंसर-की 19 जुलाई को जारी की थी।
CBSE CTET Result 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीटीईटी पेपर-1 में 8,30,242 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6,78,707 ने एग्जाम दिया। इसमें 1,27,159 पास हुए हैं। वहीं सीटीईटी पेपर-2 में 16,99,823 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,07,332 ने एग्जाम दिया। इसमें 2,39,120 पास हुए हैं। इससे पहले सीबीएसई ने सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा की प्रोविजिनल आंसर-की 19 जुलाई को जारी की थी। परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया गया था। उत्तरकुंजी पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।
सीटीईटी छात्रों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई-2024 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CTET Result - इन स्टेप्स करें चेक
स्टेप-1 - आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 - होमपेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - फिर सीटीईटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर डालें।
स्टेप 4- सीटीईटी का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।