ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरctet result 2019: सीटीईटी परीक्षा के परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

ctet result 2019: सीटीईटी परीक्षा के परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (cbse)ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2019)  परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक...

ctet result 2019: सीटीईटी परीक्षा के परिणाम जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 31 Jul 2019 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (cbse)ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2019)  परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। सीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 जुलाई 2019 में आयोजित इस परीक्षा में 3.52 लाख उम्मीदवारों को सफलता हासिल हुई है। सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित हुई थी. 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था। वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था.आपको बता दें कि 29.22 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, 23.77 लाख ने परीक्षा दी तथा 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।
 
स्टेप 1: उम्मीदवार सीटेट का रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) JULY - 2019  के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रोल नंबर सबमिट करें
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें