ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCTET 2021 : CBSE सीटीईटी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

CTET 2021 : CBSE सीटीईटी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

CTET 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने आज से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( सीटीईटी या सीटेट ) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। परीक्षार्थी आज से ctet.nic.in पर जाकर...

CTET 2021  : CBSE सीटीईटी के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी, पढ़ें पूरी डिटेल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 Sep 2021 02:11 PM
ऐप पर पढ़ें

CTET 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने आज से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट ( सीटीईटी या सीटेट ) 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। परीक्षार्थी आज से ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन ( CTET Notification 2021 ) भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी परीक्षा की डिटेल विस्तार से पढ़ सकते हैं। अभ्यर्थी सीटीईटी के लिए 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन शुल्क 20 अक्टूबर तक जमा होगा। 

पहली बार सीटीईटी ऑनलाइन लिया जाएगा।  अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बोर्ड ने ऑनलाइन ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। परीक्षा पूरे देश में परीक्षा का आयोजन 20 भाषाओं में किया जाएगा। बोर्ड 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15 वें संस्करण का आयोजन करेगा (सटीक तिथि की सूचना प्रवेश पत्र पर दी जाएगी)।

ऑनलाइन आवेदन का Direct Link

CTET 2021 : यूं करें ऑनलाइन आवेदन 
स्टेप -1 - CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 -  Apply For CTET December के लिंक पर क्लिक करें 
स्टेप 3 - ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर नोट कर लें। 
स्टेप - 4- स्कैन फोटो और स्कैन हस्ताक्षर अपलोड करें। 
स्टेप 5 - ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से फीस का भुगतान करें। 
स्टेप 6- कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकाल लें। 

Download CTET Notification 2021 PDF : नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 20 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अक्टूबर रात 11.59 बजे
ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से फीस भुगतान की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर दोपहर 3.30 बजे तक
ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे - 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे - दिसंबर 2021 का पहले सप्ताह से
परीक्षा तिथि - 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक 
रिजल्ट की घोषणा - 15 फरवरी, 2022

CTET 2021 : सीटीईटी आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा, महत्वपूर्ण तिथियां समेत 10 खास बातें

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और पेपर 1 और 2 दोनों के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी उम्मीदवारोंको एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा का समय 

 

ctet

 

CBSE CTET 2021:: यूं करें आवेदन
- सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई सीटीईटी 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें या पंजीकरण करें।
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आवेदन होने जाने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें।

सीटीईटी एग्जाम पैटर्न 
पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे। 
वहीं पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।

सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी। 

Virtual Counsellor