ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCTET 2020 : सीबीएसई सीटीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान ध्यान रखें ये नियम

CTET 2020 : सीबीएसई सीटीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान ध्यान रखें ये नियम

CTET 2020 Registration: सीबीएसई सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ctet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव हो गया है। परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होगी। यह परीक्षा देश के...

CTET 2020 : सीबीएसई सीटीईटी रजिस्ट्रेशन के दौरान ध्यान रखें ये नियम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 25 Jan 2020 10:24 AM
ऐप पर पढ़ें

CTET 2020 Registration: सीबीएसई सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ctet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव हो गया है। परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होगी। यह परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीटेट के विस्तृत शेड्यूल को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है। 27 फरवरी को 3.30 बजे शाम तक छात्र शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।  सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।

CTET 2020 Registration - यूं करें आवेदन
1. CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर www.ctet.nic.in पर जाएं। Apply Online के लिंक पर क्लिक करें। 
2. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें।
3. - अपनी स्कैन की हुई लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और अपने सिग्नेचर की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें।
4. - ई चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एग्जाम फीस का भुगतान करें।
5. - सब्मिट होने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

CTET July 2020 : सीबीएसई सीटीईटी आवेदन का लिंक हुआ एक्टिव, करें एप्लाई, ये रहा Direct Link

फोटो और सिग्नेचर की फोटो  
आवेदन के दौरान ध्यान रखें ये बातें

- रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपका पासवर्ड 8 से 13 कैरेक्टर का होना चाहिए। पासवर्ड में एक अपर केस, एक लोअर केस अल्फाबेट, एक न्यूमेरिक वेल्यू और कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर !@#$%^&*- जरूर हो।
- आपके सिग्नेचर और आपकी पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की हुई) जेपीजी फॉर्मेट में हो। इसका साइज 10 से 100 KB से बीच होना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो का डाइमेंशन 3.5  (चौंड़ाई) x 4.5 सेमी (लंबाई) होना चाहिए।
- स्कैन सिग्नेचर फोटो का साइज 3 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए। फोटो का  डाइमेंशन 3.5 (लंबाई) x 1.5 सेमी (ऊंचाई) होना चाहिए।

- रजिस्ट्रेशन से पहले ही फोटो तय साइज में स्कैन करके रखें।
- आपकी फोटो बिल्कुल लेटेस्ट हो क्योंकि परीक्षा केंद्र में इसी से आपकी शक्ल का मिलान होगा।

CTET 2020 Notification : CBSE सीटीईटी का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़ें योग्यता, आवेदन समेत इसकी 10 खास बातें


कौन भर सकता है सीटटे का फॉर्म
सीटीईटी पेपर-1 ( पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक)
- 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या  50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed या  50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल  एजुकेशन) या 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड

पेपर - 2
ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या  50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड या 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.EI.Ed या 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed. या 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड (स्पेशल एजुकेशन)

सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

Virtual Counsellor