ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCBSE CTET 2019 : सीटीईटी के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, ctet.nic.in पर जाकर एप्लाई

CBSE CTET 2019 : सीटीईटी के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, ctet.nic.in पर जाकर एप्लाई

CTET 2019: केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ली जा रही सीटीईटी के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी आवेदन सीबीएसई वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं इसके लिए शुल्क...

CBSE CTET 2019 : सीटीईटी के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, ctet.nic.in पर जाकर एप्लाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 18 Sep 2019 10:30 AM
ऐप पर पढ़ें

CTET 2019: केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा ली जा रही सीटीईटी के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि है। अभ्यर्थी आवेदन सीबीएसई वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं इसके लिए शुल्क 23 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। आवेदन 18 अगस्त से भराया जा रहा है। परीक्षा संबंधित जानकारी बोर्ड ने बोर्ड वेबसाइट पर डाला है। इसमें परीक्षा संबंधित जानकारी, सिलेबस, परीक्षा शुल्क आदि शामिल है। सीटीईटी की परीक्षा आठ दिसंबर को ली जायेगी। देश भर मे 110 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। 

सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई की मानें तो पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।

कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।

Virtual Counsellor