ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCTET 2018: इस तारीख को होगी सीटीईटी परीक्षा, ctet.nic.in पर देखें पूरा शेड्यूल

CTET 2018: इस तारीख को होगी सीटीईटी परीक्षा, ctet.nic.in पर देखें पूरा शेड्यूल

CTET 2018: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) की तारीख तय कर दी है। परीक्षा 9 दिसंबर 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर इसकी...

CTET 2018: इस तारीख को होगी सीटीईटी परीक्षा, ctet.nic.in पर देखें पूरा शेड्यूल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 29 Aug 2018 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

CTET 2018: सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) की तारीख तय कर दी है। परीक्षा 9 दिसंबर 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर इसकी जानकारी दी है। 

आपको बता दें सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 अगस्त को समाप्त हो गई है। वहीं इस परीक्षा के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे तक है। 

CTET Registration 2018 के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

इस परीक्षा में 60 पर्सेंट मार्क्स लाता है वह टीईटी पास माना जाता है। सीटेट क्वॉलीफाई सर्टिफिकेट की वैलेडिटी सात साल है और यह परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख से गिनी जाती है।

CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। 

ctet 2018

 एक और नोटिफिकेशन में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन ने पात्रता की शर्त में बदलाव किया है। जिसके अनुसार जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहां देखें

 

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें