ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCSIR UGC NET Exam 2022: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें आवेदन का लिंक

CSIR UGC NET Exam 2022: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें आवेदन का लिंक

CSIR UGC NET Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए 3 दिसंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी 2022 को रात...

CSIR UGC NET Exam 2022: एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, देखें आवेदन का लिंक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 Dec 2021 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

CSIR UGC NET Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए 3 दिसंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जनवरी 2022 को रात 11:50 बजे तक चलेगी।

जो अभ्यर्थी ज्वॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हों वे सीएसआईआर यूजीसी नेट की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क जमा कराने क अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022 है। सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 29 जनवरी, 5 और 6 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह कम्प्यूटर आधारि परीक्षा (CBT) होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। 
    
Direct Link to Apply CSIR UGC NET Exam 2022

सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए ऐसे करें आवेदन-

सीएसआईआर यूजीसी नेट की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिख रहे CSIR UGC NET Exam 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
आवेदन फॉर्म भरें और फीस जमा कराएं। फीस जमा होने के बाद पेंमेंट रिफरेंट दर्ज कर फॉर्म सब्मिट करें।
आवेदन सब्मिट होने के बाद कम्प्लीट आवेदन का प्रिंट आउट निकालें। भविष्य की जरूरत के लिए अभ्यर्थी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें