ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरCSIR UGC-NET Answer Key 2024: एनटीए ने यूजीसी NET की आंसर की csirnet.nta.ac.in पर जारी की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CSIR UGC-NET Answer Key 2024: एनटीए ने यूजीसी NET की आंसर की csirnet.nta.ac.in पर जारी की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एनटीए ने CSIR-UGC NET परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। आंसर की के साथ ऑब्जेक्शन विंडों को भी 9 से 11 अगस्त तक ओपन किया गया है। उम्मीदवार आंसर की चेक csirnet.nta.ac.in पर जाकर कर

CSIR UGC-NET Answer Key 2024: एनटीए ने यूजीसी NET की आंसर की csirnet.nta.ac.in पर जारी की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Prachiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Aug 2024 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल टेस्टिं एजेंसी (NTA) ने जॉइंट सेंट्रल साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च- यूनिवर्सिटी गग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट (JOINT CSIR- UGC NET) परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की को जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 25, 26 और और 27 जुलाई 2024 को कराया गया था। एजेंसी ने प्रोविजनल आंसर की के साथ प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट को भी रिलीज किया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए ऑब्जेक्शन विंडों को भी ओपन किया गया है। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

उम्मीदवार CSIR-UGC NET जुलाई की आंसर की कैसे चेक कर सकते हैं- 
1.    सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
2.    अब आपको होम पेज पर दिए गए लिंक CSIR-UGC NET आंसर की 2024 पर क्लिक करना होगा।
3.    इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा।
4.    इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
5.    अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी। 
6.    अब आप ध्यान से आंसर की पीडीएफ को चेक करें।
7.    अब आप CSIR-UGC NET आंसर की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस लिंक से आंसर की चेक कीजिए

उम्मीदवारों को बता दें कि CSIR-UGC NET की ऑब्जेक्शन विंडों 9 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक ओपन रहेगी। उम्मीदवारों को हर एक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 200 रुपये की नॉन- रिफंडेबल फीस देनी होगी। फीस भरने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2024 रात 11:50 बजे तक है। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसू की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्ति को विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक कराया जाएगा। विषय एक्सपर्ट की राय के अनुसार ही फाइनल आंसर की को तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर रिजल्ट को तैयार किया जाएगा।

Virtual Counsellor