ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियररिसर्च एसोसिएट समेत 28 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

रिसर्च एसोसिएट समेत 28 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान, चेन्नई में रिसर्च एसोसिएट समेत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद भी शामिल हैं। इन पदों को...

रिसर्च एसोसिएट समेत 28 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 13 Jun 2019 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान, चेन्नई में रिसर्च एसोसिएट समेत कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद भी शामिल हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 21 जून 2019 को होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि को तय पते पर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं। 

रिसर्च एसोसिएट, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से साइंस विषय में पीएचडी डिग्री प्राप्त की हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : 36,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

सीनियर रिसर्च फेलो, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी के साथ केमिकल इंजीनियरिंग/लेदर टेक्नोलॉजी अथवा समकक्ष विषय में एमटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। 
वेतन : 35,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01 
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी/बायोफार्मास्युटिकल में एमटेक डिग्री प्राप्त हो अथवा एमफार्मा डिग्री होनी चाहिए।  
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतन : 31,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-3), पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमबीए डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : 28,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-3), पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बायोटेक्नोलॉजी/बायोफार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी विषय में एमटेक डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : 16,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-3), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमेस्ट्री विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : 16,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-3), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लेदर टेक्नोलॉजी में बीटेक डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 
वेतन : 28,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-3), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 16,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बायोकेमेस्ट्री/बायोकेमिकल टेक्नोलॉजी/केमेस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 22,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीई/आईटी में बीटेक/एमसीए या कम्प्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग/बायोटेक्नोलॉजी/इंवायरन्मेंटल टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 14,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमेस्ट्री विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।  
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लेदर टेक्नोलॉजी/मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री प्राप्त हो।  
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 14,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। अथवा
- 55 % अंकों के साथ केमेस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त की हो।   
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 25,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : 31 मार्च 2020 तक।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 02
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक अथवा केमेस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।   
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 14,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 02
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ऑर्गेनिक केमेस्ट्री/जनरल केमेस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।   
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 14,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-2), पद : 01
योग्यता : बायोमेडिकल इंजीनियरिंग/मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई अथवा स्पोर्ट्स बायोमेकेनिक्स/एक्सरसाइज फिजियोलॉजी एंड न्यूट्रीशन में में एमएससी डिग्री होनी चाहिए।   
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 14,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1), पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीएससी डिग्री प्राप्त हो। डिग्री लेवल पर केमेस्ट्री/फिजिक्स एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल होना चाहिए।    
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। 
वेतन : 15,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतन : 10,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : सात माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस में बीएससी अथवा बीसीए डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतन : 15,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : छह माह।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1), पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीएससी(केमेस्ट्री) डिग्री हो। 
- इसके साथ ही प्लास्टिक प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी/पॉलिमर कंपोजिट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतन : 15,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से लेदर टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष। 
वेतन : 15,000 रुपये। 
अनुबंध की अवधि : एक वर्ष।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (लेवल-1/लेवल-2), पद : 01
योग्यता : लेवल-1 के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ लेदर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो। अथवा 
- लेवल-2 के लिए लेदर टेक्नोलॉजी में 55 फीसदी अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

आयु सीमा : 
लेवल-1 के लिए : अधिकतम 28 वर्ष। 
लेवल-2 के लिए : अधिकतम 30 वर्ष। 

वेतन : 
लेवल-1 के लिए : 10,000 रुपये।
लेवल-1 के लिए : 14,000 रुपये।  
अनुबंध की अवधि (उपरोक्त दोनों पद) : छह माह।

जरूरी सूचना : एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
- आयु की गणना 21 जून 2019 के आधार पर की जाएगी। 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया :
- वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट (www.clri.org) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर Notification No.03-2019 - Engagement of Project Staff लिंक दिखाई देगा। 
- इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब इस आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़कर इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और निर्धारित स्थान पर अपनी हालिया खिचाई गई फोटोग्राफ चिपकाएं। 
- अब आवेदन पत्र के साथ सभी मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें। 
- इसके बाद तैयार आवेदन पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों व दो फोटोग्राफ के साथ निर्धारित तिथि को तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हों। 

यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू : 
सीएसआईआर-केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई), वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, अडयार, चेन्नई-600020 (तमिलनाडु)

महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 21 जून 2019 
रिपोर्टिंग का समय : सुबह 11 बजे तक

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.clri.org


 

Virtual Counsellor