ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरCSBC Fireman Recruitment: अग्निक भर्ती पीईटी में फिर पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

CSBC Fireman Recruitment: अग्निक भर्ती पीईटी में फिर पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

CSBC Fireman Recruitment: अग्निशमन सेवा के अधीन अग्निक के पद पर बहाली के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सोमवार को तीन मुन्ना भाई पकड़े गए। इससे पहले शनिवार को पांच ऐसे ही अभ्यर्थियों को पकड़ा गय

CSBC Fireman Recruitment: अग्निक भर्ती पीईटी में फिर पकड़े गए तीन मुन्ना भाई
Alakha Singhहिन्दुस्तान ब्यूरो,पटनाMon, 14 Nov 2022 11:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CSBC Fireman Recruitment: अग्निशमन सेवा के अधीन अग्निक के पद पर बहाली के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में सोमवार को तीन मुन्ना भाई पकड़े गए। इससे पहले शनिवार को पांच ऐसे ही अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था।

अग्निक के पद पर बहाली के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। पटना हाईस्कूल मैदान में सोमवार को बॉयोमेट्रिक जांच के दौरान इन्हें पकड़ा गया। पर्षद के मुताबिक इन्होंने दूसरों को बैठाकर लिखित परीक्षा पास की है। बॉयोमेट्रिक जांच के दौरान उनकी उंगलियों के निशान नहीं मिले। इसके बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराते हुए तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बता दें कि शनिवार को भी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बॉयोमेट्रिक जांच के दौरान पांच मुन्ना भाई पकड़े गए थे।