CSBC Bihar Police Constable Exam : EOU की निगरानी में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, पढ़ें गाइडलाइंस
चयन आयोग के अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम भी बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है। ईओयू की साइबर मॉनीटरिंग टीम भी सभी सोशल साइट पर निरंतर नजर बनाए हुए है।
बिहार में सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों के लिए लिखित परीक्षा आज 7 अगस्त से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा छह चरणों में होगी, अंतिम चरण की परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 545 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक चरण में ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। पिछली बार आयोजित की गई इसी लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक हो गया था। इसके मद्देनजर सुरक्षा के सभी मानकों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है। चयन आयोग के अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम भी निरंतर निगरानी बनाए हुए है। ईओयू की साइबर मॉनीटरिंग टीम भी सभी सोशल साइट पर निरंतर नजर बनाए हुए है। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या अफवाह की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रश्न-पत्र लीक या परीक्षा से जुड़ी किसी तरह की अफवाह या परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की उगाही करने से संबंधित मामलों की शिकायत जारी नंबर पर कर सकते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का मोबाइल एवं व्हाट्स एप नंबर जारी किया गया है, जो 8544428404 है। इस तरह की जानकारी ई-मेल पर भी दी जा सकती है, जिसका पता spcyber-bihar@gov.in या cybercell-bih@nic.in है।
CSBC Bihar Police Constable Exam : यहां पढ़ें बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 10 नियम
1. ढाई घंटा पहले पहुंचें, एंट्री डेढ़ घंटा पहले बंद हो जाएगी
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की एंट्री एग्जाम शुरू होने से डढ़े घंटे पहले बंद कर दी जाएगी। परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के प्रवेश का सुबह 9:30 बजे से होगा और 10:30 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा और हर हाल में 10.30 बजे तक एग्जाम सेंटर में एंट्री ले लेनी है।
2. पेन और पेंसिल लाना बैन
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थियों को अपने साथ पेन-पेंसिल आदि लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करना है। परीक्षा कक्ष में ही पेन और पेंसिल भी दिये जाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर दिये गये पेन का उपयोग ही अभ्यर्थियों को करना है।
3. एडमिट कार्ड व फोटो आईडी लाएं
अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड और उनके फोटो पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।
4. अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा
परीक्षा की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसका लाइव पटना मुख्यालय में भी देखा जाएगा। साथ ही हर अभ्यर्थी का दोनों हाथों के अंगूठे का निशान भी बायोमिट्रिक मशीन से लिया जाएगा। शारीरिक जांच के दौरान फिर से अभ्यर्थियों के अंगूठे का मिलान किया जाएगा। सीएसबीसी ने डीएम व एसपी को सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने, परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट लेने और परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है।
5. अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षा कक्ष में ही जमा करनी होगी।
6. सेटिंग का कोई फोन आए तो तुरंत ईओयू को बताएं
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस बार की परीक्षा में भी पेपर लीक होने से संबंधित अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाए जाने को लेकर आशंका जताई है। इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी के पास सिपाही परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक कराकर देने या परीक्षा में सेटिंग कराकर पास कराने जैसी कोई सूचना आती है, तो इसकी सूचना तुरंत ईओयू के साइबर सेल या स्थानीय थाना को दें। ईओयू ने सूचना देने के लिए मोबाइल एवं व्हाट्स नंबर 8544428404 के अलावा साइबर सेल का ई-मेल आईडी भी जारी किया है। परीक्षा के नाम पर ठगी की कोशिश भी की जा सकती हैं। इसकी सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने के लिए कहा गया है।
7. कदाचार रोकने के लिए लागू अधिनियम के तहत 10 साल की जेल और एक करोड़ जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
8. सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी और होटल रेस्तरां के अलावा बस स्टैंड व स्टेशन पर भी कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।
9. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा।
10. चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।