ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरCSBC Bihar Police Constable Bharti : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी

CSBC Bihar Police Constable Bharti : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी

CSBC Bihar Police Constable Bharti : केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार ( सीएसबीसी सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) चरण से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है।...

CSBC Bihar Police Constable Bharti : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा अहम नोटिस जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Feb 2022 06:29 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

CSBC Bihar Police Constable Bharti : केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार ( सीएसबीसी सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) चरण से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। सीएसबीसी ने उन अभ्यर्थियों के अनुरोध को खारिज कर दिया है जिन्होंने उनकी पीईटी तिथियों में बदलाव की मांग की थी। सीएसबीसी ने कहा है कि 8415 कांस्टेबल भर्ती (विज्ञापन संख्या 05/2020) की शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित कई अभ्यर्थियों द्वारा अपनी परीक्षा की तिथि में बदलाव के लिए अनुरोध किया गया था। उन्होंने बीमारी आदि अनेक आधार पर अनुरोध आग्रह किया था। 

नोटिस में कहा गया, 'केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या 05/2020 की कण्डिका 30 में वर्णित प्रावधान के आलोक में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन की तिथि में बदलाव हेतु अनुरोध किसी भी परिस्थिति (यथा- पारिवारिक, निजी, चिकित्सीय, अस्थि भंग, गर्भावस्था आदि) में मान्य नहीं होगा, और ना ही शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाएगा।' 

यह परीक्षा 24 फरवरी 2022 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाईस्कूल), गर्दनीबाग, पटना में आयोजित की जाएगी। 24 फरवरी से 8 अप्रैल के बीच होगा। 
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 8415 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

बिहार पुलिस कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा और पीईटी/पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि पर सभी अभ्यर्थी निर्दिष्ट समय पर अपने प्रवेश-पत्र तथा निम्नांकित मूल प्रमाण-पत्रों तथा उनकी एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे:

- वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) ।

 इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र। दिनांक
01.08.2020 तक या इसके पूर्व की ही शैक्षणिक अर्हता मान्य होगी।
-  जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)।
-  सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,
अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग कोटि के लिए)। महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/
अविवाहित) के जाति प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा। 

- क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र (पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के
अभ्यर्थियों के लिए)। क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों
(विवाहित/अविवाहित) के क्रीमीलेयर प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर
ही मान्य होगा।

- बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटि के
अभ्यर्थियों के लिए)। 

- जिन अभ्यर्थियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा
में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें